Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक कॉलेज में ग्रुप में नमाज पढ़ने पर विवाद हुआ है. यह मामला गंगानगर में मौजूद आईआईएमटी यूनिवर्सिटी का है. जहां, रमजान के दौरान छात्रों ने इकट्ठा होकर नमाज अदा की और इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नमाज़ पढ़ने पर हिंदू संगठन के नेता सचिन सिरोही ने आपत्ति जताई है.
सिरोही ने इल्जाम लगाया कि पहले से ही कॉलेज में नमाज पढ़ी जा रही है, जो कि गलत है. उन्होंने सवाल उठाया कि पब्लिक प्लेस पर हनुमान चालीसा पढ़ने पर मुकदमा किया जा सकता है तो यहां क्यों नहीं ? हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन स्टूडेंट्स की साइड लेता नजर आया है .
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जवाब देते हुए कहा कि उनके यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और नमाज पढ़ना कोई अपराध नहीं है. हालांकि सिरोही ने कहा कि यूनिवर्सिटी शिक्षा का मंदिर है, जहां सनातन धर्म के अनुसार मां सरस्वती का वास होता है. यहां मां सरस्वती की मूर्ति भी स्थापित की गई है. सिरोही का कहना है कि अगर इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया तो हिंदू संगठ आंदोलन करने पर मजबूर होगा.
Muslims students offered Namaz inside IIMT Meerut's University campus. Why can't they simply read at home?
I am 100% convinced that Secular Hindus will defend this act more strongly than Islamists. pic.twitter.com/OecmdMJTbq
— BALA (@erbmjha) March 12, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ छात्र ग्राउंड में नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं कोई उनके पीछे से वीडियो बनाता दिख रहा है. वीडियो को खालिद प्रधान नाम के एक शख्स ने वीडियो पर शेयर किया है. जो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस का अभी कोई बयान नहीं है.
इससे पहले फिरोजाबाद के एक अस्पताल के कोने में एक शख्स का नामाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 100 शैया अस्पताल की थी. वीडियो में एक शख्स जमीन पर कुछ बिछाकर नमाज अदा करता दिख रहा था. इस मामले में हिंदू संगठन ने विरोध किया था और अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam