Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिजाब को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है. खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिजाब पहनी एक छात्रा स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही है. छात्रा का कहना है कि उसे सिर्फ हिजाब पहनने की वजह से स्कूल में दाखिल नहीं होने दिया गया.
वीडियो में छात्रा और एक शिक्षिका के बीच तीखी बहस भी साफ़ देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने खुद यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया. स्टूडेंट मैनेजर के रूम में जाती है और टीचर से तीखी बहस करती है. पीछे खड़ी हुई एक महिला बोलती है कि मैं कह रही हूं कि चेहरे से हटा लो केवल.
A female student has accused the administration of Khalsa Girls Inter College in #Meerut of stopping her admission because she wore a #Hijab. She claimed the college has banned entry for students wearing hijabs. pic.twitter.com/0BxIKAxgT3
— Hate Detector (@HateDetectors) May 2, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज प्रशासन ने वायरल वीडियो में लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि संस्थान में हिजाब पहनने को लेकर कोई खास निर्देश नहीं है और सभी छात्रों के लिए समान नियम लागू हैं. कॉलेज ने यह भी साफ किया कि यहां बड़ी तादाद में मुस्लिम छात्राएं पढ़ाई करती हैं और उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है.
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो खालसा विद्यालय का बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह मामला उन्हें मीडिया के ज़रिए पता चला है. बता दें, देश भर में इससे पहले कई ऐसे मामला सामने आ चुके हैं, जिसमें हिजाब की वजह से छात्राओं को कॉलेज या एग्जाम देने से रोका गया है.