trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02740654
Home >>Indian Muslim

Meerut के खालसा कॉलेज में स्टूडेंट के हिजाब पहनने पर विवाद; वीडियो हो रहा वायरल

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के खालसा कॉलेज से हिजाब को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Meerut के खालसा कॉलेज में स्टूडेंट के हिजाब पहनने पर विवाद; वीडियो हो रहा वायरल
Sami Siddiqui |Updated: May 03, 2025, 12:35 PM IST
Share

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिजाब को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है. खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिजाब पहनी एक छात्रा स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ रही है. छात्रा का कहना है कि उसे सिर्फ हिजाब पहनने की वजह से स्कूल में दाखिल नहीं होने दिया गया.

मेरठ के कॉलेज का वीडियो वायरल

वीडियो में छात्रा और एक शिक्षिका के बीच तीखी बहस भी साफ़ देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने खुद यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया. स्टूडेंट मैनेजर के रूम में जाती है और टीचर से तीखी बहस करती है. पीछे खड़ी हुई एक महिला बोलती है कि मैं कह रही हूं कि चेहरे से हटा लो केवल.

कॉलेज प्रशासन का क्या कहना है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज प्रशासन ने वायरल वीडियो में लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि संस्थान में हिजाब पहनने को लेकर कोई खास निर्देश नहीं है और सभी छात्रों के लिए समान नियम लागू हैं. कॉलेज ने यह भी साफ किया कि यहां बड़ी तादाद में मुस्लिम छात्राएं पढ़ाई करती हैं और उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है.

जिला विद्यालय निरीक्षक की प्रतिक्रिया

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो खालसा विद्यालय का बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह मामला उन्हें मीडिया के ज़रिए पता चला है. बता दें, देश भर में इससे पहले कई ऐसे मामला सामने आ चुके हैं, जिसमें हिजाब की वजह से छात्राओं को कॉलेज या एग्जाम देने से रोका गया है.

Read More
{}{}