trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02736653
Home >>Indian Muslim

Meerut: अर्शी को पसंद नहीं थी पति शाकिर की लंबी दाढ़ी, क्लीन शेव देवर के साथ हुई फरार!

Meerut News: मेरठ के लिसाड़ी गेट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को धोखा देकर देवर के साथ फरार हो गई. इसके पीछे वजह शख्स के दाढ़ी थी, जो वह नहीं काटना चाहता था.

Advertisement
Meerut: अर्शी को पसंद नहीं थी पति शाकिर की लंबी दाढ़ी, क्लीन शेव देवर के साथ हुई फरार!
Sami Siddiqui |Updated: Apr 30, 2025, 03:14 PM IST
Share

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक महिला को अपने पति की दाढ़ी इतनी नापसंद थी कि वह उससे बार-बार उसे कटवाने की मांग करती रही. जब पति ने धार्मिक विश्वास का हवाला देकर इनकार कर दिया, तो वह अपने क्लीन शेव देवर के साथ फरार हो गई. अब महिला अपने पति से 5 लाख रुपये की मांग कर रही है, जिसके खिलाफ पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके के उज्जवल गार्डन कॉलोनी का है. यहां रहने वाले मौलाना शाकिर की शादी करीब सात महीने पहले इंचौली की रहने वाली अर्शी से हुई थी. शादी के बाद अर्शी को शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं आई और उसने साथ रहने की शर्त के तौर पर दाढ़ी कटवाने की जिद की. शाकिर ने इसे अपने धार्मिक विश्वास से जुड़ा मामला बताया और दाढ़ी कटवाने से साफ इनकार कर दिया।

दाढ़ी को लेकर भारी विवाद

इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा. शाकिर ने यह बात अपनी पत्नी के मायकेवालों से भी साझा की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. इस बीच, शाकिर को यह भी पता चला कि उसकी पत्नी का अपने देवर के साथ नज़दीकी रिश्ता बन गया है. 

देवर के साथ हुई फरार

करीब तीन महीने पहले, 3 फरवरी को अर्शी अपना सारा सामान लेकर अपने देवर के साथ घर छोड़कर चली गई. शाकिर ने इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी में दर्ज करवाई और पत्नी व भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. जब अर्शी के परिवार से संपर्क किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि अब उनका अपनी बेटी से कोई लेना-देना नहीं है.

शाकिर का आरोप है कि अब अर्शी 5 लाख रुपये की मांग कर रही है और दबाव बना रही है. उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. मामले को लेकर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}