Meerut News: मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की उज्जवल कॉलोनी में उस वक्त हंगामा मच गया, जब दो महीने पहले देवर संग फरार हुई महिला अचानक घर वापस लौट आई. लौटते ही घर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
इस दौरान पत्नी ने पति की मर्दानगी पर सवाल उठाए. साथ ही मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि उसके पति ने उसे बदनाम करने के लिए अश्लील वीडियो बनाई थी. इसके साथ ही उसने दाढ़ी को लेकर झगड़े की बातों को झूठा करार देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं था, बल्कि असल मुद्दा कुछ और ही था.
महिला अब अपने देवर के साथ रहने और शादी करने की ज़िद पर अड़ी हुई है. इस घटनाक्रम के चलते इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. अभी परिवार ने फैसला नहीं किया है कि महिला की उसके देवर से शादी की जाए या नहीं.
2 महीने पहले महिला अपने पति के भाई के साथ फरार हो गई थी. इसके बाद पति ने आरोप लगाए थे कि अकसर उसकी पत्नी दाढ़ी को लेकर झगड़ा करती थी. लेकिन, वह उसे धार्मिक वजह से नहीं काटना चाहता था. पति शाकिर ने बताया था कि पत्नी आयशा की शिकायत उसने उसके परिवार वालों से की थी. लेकिन, कोई हल नहीं निकल पाया. अर्शी के भागने के बाद जब उसके परिवार से राबता किया गया तो उन्होंने कहा कि अब उनका अपनी बेटी से कोई लेना देना नहीं है. इस दौरान पति ने आरोप लगाया कि अर्शी 5 लाख रुपये की डिमांड कर रही है.