Meerut News Today: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सिरफिरे नौजवान एक लड़की को लगातार परेशान कर रहा है. आरोप है कि सिरफिरा नौजवान लगातार पीड़िता लड़की पर शादी का दबावा बना रहा है और कई बार उसके निकाह में रुकावट भी डाल चुका है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह पूरा मामला मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम का है, यहां एक लड़की को एक सिरफिरा लगातार परेशान कर रहा है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी न सिर्फ उसके निकाह में रुकावट डाल रहा है, बल्कि उसे बदनाम करने की साजिश भी कर रहा है. इसकी वजह से उसे और उसकी फैमिली को सामाजिक और मानसिक रुप से गहरा आघात पहुंचा है.
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी आबिद शकूरनगर का रहने वाला है और पहले उसके पड़ोस में आया-जाया करता था. इसी दौरान दोनों के बीच जान-पहचान हो गई, लेकिन अब आबिद उसको परेशान कर रहा है और छेड़खानी करता है. इतना ही नहीं अब वह उस पर निकाह करने का दबाव भी बना रहा है. जब लड़की ने उसका प्रस्ताव ठुकराया दिया, तो उसने परेशान करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दे रहा है.
पीड़िता ने बताया कि आबिद उसके शादी के रिश्ते तोड़वा देता है, अब तक तीन बार आरोपी उसका निकाह तोड़वा चुका है. करीब 15 दिन पहले जब एक और रिश्ता तय हुआ, तो आरोपी ने लड़के वालों से संपर्क कर झूठी अफवाह फैलाई, जिससे यह रिश्ता भी टूट गया. पीड़िता ने दावा किया कि आबिद ने धोखे से एक वीडियो बना ली है और उसे अश्लील तरीके से एडिट कर वायरल करने की धमकी देता है. आरोपी लड़की को ब्लैकमेल कर रहा है और आपत्तिजनक वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रहा है.
पीड़िता ने जब यह सब एसएसपी को बताया, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. ब्रह्मपुरी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आबिद को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता का कहना है कि अगर उसे जल्द इंसाफ नहीं मिला, तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी.