Meerut News: मेरठ में फिलिस्तीनी झंडा और पोस्टर लगराने के मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने फोटो और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करनी शुरू कर दी है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी और इनके पासपोर्ट और आर्म लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि दारोगा रविंद्र कुमार मलिक की ईद की नमाज की वजह से ड्यूटी शाही ईदगाह पर लगी थी. सोमवार सुबह करीब 8:20 बजे कुछ अज्ञात लोगों के हाथों में बैनर था. इस बैनर पर लिखा था कि सड़कों पर मुसलमान सिर्फ नमाज अदा नहीं करते हैं. हिंदू होली सड़क पर मनाता है, हिंदू शिवरात्रि सड़क पर मनाता है, कावड़ यात्रा सड़क से निकालता है. इसके साथ ही दो शख्स फिलिस्तीनी झंडा भी लेकर भूम रहे थे. इस मामले में रेलवे रो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इससे पहले सहारनपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखर कर हरकत में आई थी. जहां, कुछ लोग ईदगाह में नमाज अदा करके आए और हाथों में फिलिस्तीनी झंडा लेकर घंटाघर पहुंच गए. उन्होंने फिलिस्तीनी झंडे को लहराया और जमकर नारेबाजी की. ये मामला ईद वाले दिन ही पेश आया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में ईद की नमाज सड़क पर अदा करने पर लोग लगी हुई थी. प्रशासन ने कहा था कि ऐसा करने वालों के पासपोर्ट रद्द कर दिए जाएंगे और साथ ही आर्म लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा. इसके साथ ही छतों पर भी नमाज अदा करने पर रोक लगी हुई थी.