trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02698591
Home >>Indian Muslim

UP: सड़क पर नमाज़ पढ़ने पर पासपोर्ट कैंसिल; ओवैसी ने कुछ ऐसे दिया तीखा जवाब

UP Eid UL Fitr Namaz: उत्तर प्रदेश में ईद की नमाज को लेकर चल रहे घमासान पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने सरकार पर तीखा हमला बोला है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल

Advertisement
UP: सड़क पर नमाज़ पढ़ने पर पासपोर्ट कैंसिल; ओवैसी ने कुछ ऐसे दिया तीखा जवाब
Sami Siddiqui |Updated: Mar 29, 2025, 10:52 AM IST
Share

UP Eid UL Fitr Namaz: ईद उल फितर की नमाज को लेकर विवाद जारी है. बीजेपी नेता सड़क पर नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रशासन ने धमकी दी है कि अगर कोई ईद की नमाज सड़क पर पढ़ता है तो उसका पासपोर्ट और लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा. अब इस मामले को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ सड़क पर चलने वालों पर फूलों की बारिश की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ सड़क पर नमाज पढ़ने वालों का पासपोर्ट कैंसिल किया जा रहा है.

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लीमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली को खिताब करते हुए कहा कि मेरठ में एक बड़े पुलिस ऑफिसर ने कहा कि अगर रोड पर नमाज अदा की तो तुम्हारा पासपोर्ट कैंसिल, तुम्हारा ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल. अगर हम रोड पर नमाज पढ़ें तो पासपोर्ट कैंसिल, अगर दूसरे रोड पर चलें तो फूलों की बरिश.

क्या यह है आपका इंसाफ

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्या ये आपको इंसाफ है. अगर आप करेंगे तो कोई बात नहीं, हम हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएंगे, अगर हम 10 मिनट या 5 मिनट की नमाज़ अदा करें तो नहीं हो सकता. बता दें इससे पहले ओवैसी ने वक्फ पर भी बयान दिया था और नितीश सरकार की आलोचना की थी.

वक्फ पर क्या बोले थे अवैसी?

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली को खिताब करते हुए कहा था कि चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जयंत चौधरी, याद रखें कि हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे. आप भाजपा को हमारे शरीयत पर हमला करने की इजाजत दे रहे हैं. अगर ये चारों कहते हैं कि बिल (वक्फ विधेयक) नहीं लाया जाना चाहिए, तो इसे नहीं लाया जाएगा. लेकिन आप भाजपा को हमारी मस्जिदों, हमारे वक्फ को खत्म करने की इजाजत दे रहे हैं."

Read More
{}{}