trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02694619
Home >>Indian Muslim

Meerut: SI को पुलिस चौकी में इफ्तार पार्टी कराना पड़ा भारी, विडियो वायरल होने पर बवाल!

Meerut: मेरठ की जाकिर कॉलोनी की चौकी में इफ्तार कराना भारी पड़ गया है. एसएसपी ने एक्शन लिया है और मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें. 

Advertisement
Meerut: SI को पुलिस चौकी में इफ्तार पार्टी कराना पड़ा भारी, विडियो वायरल होने पर बवाल!
Sami Siddiqui |Updated: Mar 26, 2025, 01:05 PM IST
Share

Meerut: उत्तर प्रदेश में मेरठ के लोहिया नगर थाना इलाके का एक वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि चौकी के अंदर ही इफ्तार पार्टी कराई गई थी, जिसके बाद यह एक्शन हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया और फिर एक्शन हुआ है. इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. बता दें, चौकी या पुलिस स्टेशन में ऐसा कोई प्रोग्राम करना नियमों के खिलाफ है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो 17 मार्च का है. चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप ने चौकी के अंदर इफ्तार पार्टी रखी थी. जिसमें इंस्पेक्टर विष्णु कुमार समेत चौकी का पूरा स्टाफ शामिल हुआ था. अब इस मामले में एक्शन हुआ है और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है. 

बाहरी लोग भी हुए शामिल

चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र प्रताप की इस इफ्तार पार्टी में चौकी के स्टाफ के अलावा बाहरी लोग भी शामिल हुए थे. पुलिस स्टाफ ने ही महमानों के लिए कुर्सियां लगवाईं और खास इंतेजामात किए गए. इफ्तार के दौरान का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया.

वीडियो हो रहा है वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस स्टाफ साथ कुछ लोग कुर्सियों पर बैठे हैं और इफ्तार का इंतेजार कर रहे हैं. उनके सामने खाना लगा हुआ है. इस मामले को लेकर एसएसपी का कहना है कि इस तरह के चौकियों या पुलिस स्टेशन प्रोग्राम कराना नियमों के खिलाफ है. पुलिस चौकी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है न कि व्यक्तिगत आयोजन के लिए. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच बिठाई गई है. बता दें, रमजान का महीना चल रहा है और चंद रोजे ही बाकि रह गए हैं. 30 या फिर 31 में ईद हो सकती है.

 मुस्लिम माइनॉरिटी से जुड़ी ऐसी खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam
 

Read More
{}{}