trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02812115
Home >>Muslim News

चर्च में आत्मघाती हमले से दहला उठा दमिश्क, 20 की मौत, ISIS पर उठे शक के बाद अलर्ट

Blast in Syria Church: एक तरफ जब पूरी दुनिया की नजर अमेरिकी और इजरायल के जरिये ईरान पर किए जा रहे क्रूर हमलों पर थी, उसी समय सीरिया की राजधानी एक आत्मघाती बम विस्फोट से दहल उठी. सीरिया की सुरक्षा एजेंसियां हमले की जांच में जुटी हुई हैं, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.   

Advertisement
दमिश्क के चर्च में बड़ा आत्मघाती हमला
दमिश्क के चर्च में बड़ा आत्मघाती हमला
Raihan Shahid|Updated: Jun 23, 2025, 02:08 AM IST
Share

Damascus Suicide Blast News: सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार (22 जून) बम धमाकों से दहल उठी, जब एक शख्स ने खुद विस्फोट से उड़ा लिया. यह विस्फोट शहर के डुवैला इलाके में स्थित सेंट एलियास चर्च (St. Elias Church) में हुआ. हादसे के समय चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी. 

इस आत्मघाती हमले में 20 लोगों मारे गए हैं, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. सीरिया (Syria) की सरकारी मीडिया ने इसे कायरतापूर्ण आतंकी हमला बताया है. शुरुआती जांच में पाया गया कि हमलावर पहले चर्च में घुसा और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद हमलावर खुद को विस्फोटक जैकेट से उड़ा लिया. 

ISIS ने कराया हमला?

फिलहाल अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सीरिया के गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से जुड़े आतंकवादियों के जरिये अंजाम दिया गया है. इस चर्च को राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक माना जाता है, ऐसे में इस तरह का हमला सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.

दमिश्क में सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

इस हमले की सीरिया के सूचना मंत्री डॉ हमजा अल-मुस्तफा ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि "यह आतंकी हमला हमारे देश की एकता और भाईचारे के खिलाफ है. हम मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी."

डॉ हमजा अल-मुस्तफा ने यह भी कहा कि सरकार आतंकी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती रहेगी ताकि देश में शांति और स्थिरता बनी रहे. इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच एजेंसियां हमलावर के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में पत्ता लेने गई बच्ची से गैंगरेप, हत्या कर हरिओम और अमर ने शव तालाब में फेंका!

Read More
{}{}