trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02346359
Home >>Muslim News

हरियाणा के नूंह में बंद हुआ इंटरनेट; इसलिए उठाया गया बड़ा कदम

Nuh News: पिछले साल हरियाणा के नूह इलाके में सांप्रदायिक दंगों में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई थी. इसी के पेशे नजर अब इंतेजामिया ने यहां 12 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है.

Advertisement
हरियाणा के नूंह में बंद हुआ इंटरनेट; इसलिए उठाया गया बड़ा कदम
Siraj Mahi|Updated: Jul 21, 2024, 06:41 PM IST
Share

Nuh News: पिछले साल हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. इसी के पेशे नजर हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क मैसेज पर पाबंदी लगा दी है. हरियाणा अतिरिक्त मुख्य सचिव के मुताबिक जिले में रविवार 6 बजे शाम से सोमवार सुबह 6 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा. आदेश में कहा गया है कि नूह जिले में तनाव, आंदोलन, पब्लिक और प्राइवेट प्रॉपर्टी तोड़े जाने का जोखिम और शांति भंग की आशंका है.

इसलिए बंद हुआ इंटरनेट
इंटरनेट पर पाबंदी का हुक्म इसलिए दिया गया है, ताकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर गलत जानकारी और अफवाह न फैले. हालांकि नूंह पुलिस ने कहा है कि यात्रा ठीक से संपन्न हो इसके लिए इलाके में टाइट सिक्योरिटी लगाई गई है.

यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra Row: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नेमप्लेट का मामला, याचिका पर कल होगी सुनवाई

क्या है पूरा मामला?
ख्याल रहे कि पिछले साल 31 जुलाई को विश्व हिंदु परिषद ने एक यात्रा निकाली थी. इल्जाम है कि इस यात्रा पर पत्थरों से हमले हुए और कार में आग लगा दी गई. इसके बाद नूंह हिंसा में 2 होम गॉर्ड और कम से कम 15 लोग जख्मी हुए थे. जख्मी होने वालों में कई पुलिस वाले भी शामिल थे. इसी रात को भीड़ ने गुरुग्राम की एक मस्जिद पर हमला किया और मस्जिद के इमाम का कत्ल कर दिया. सांप्रदायिक दंगों के फौरन बाद कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. ख्याल रहे कि हरियाणा के नूंह में बड़ी तादाद में मुस्लिम रहते हैं.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Read More
{}{}