trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02724677
Home >>Muslim News

हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम से नाम हटाने पर छलका मोहम्मद अजहरुद्दीन का दर्द, अब उठाएंगे कानूनी कदम

Hyderabad Cricket Stadium Name Controversy: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम से पूर्व भारतीय कप्तान और एचसीए के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम हटाए जाने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन बीसीसीआई से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.   

Advertisement
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद- फाइल फोटो
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद- फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 21, 2025, 04:46 AM IST
Share

Hyderabad News Today: भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के लोकपाल (Ombudsman) के निर्देश पर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के नॉर्थ स्टैंड से उनका नाम हटाने पर नाराजगी जाहिर की. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस घटना को 'दिल तोड़ने वाला' और 'खेल का अपमान' बताया. 

दरअसल, स्टेडियम के उप्पल स्टैंड पर लोकपाल के निर्देश पर भारत सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक मोहम्मद अजहरुद्दी के नाम की पट्टी हटा दी गई. उन्होंने इस घटना पर कहा, "यह कहते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है, लेकिन कभी-कभी मुझे अफसोस होता है कि मैंने क्रिकेट खेला. अब ऐसे लोग खेल का नेतृत्व कर रहे हैं जिन्हें क्रिकेट की समझ भी नहीं है. यह खेल को पूरी तरह से अपमान करने वाला है."

कानूनी कार्रवाई करेंगे अजहरुद्दीन

पूर्व स्टाइलिश बैट्समैन मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि वे इस जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने की अपील की. अजहरुद्दीन ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है, सनराइजर्स हैदराबाद से पास बंटवारे को लेकर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) से विवाद हुआ था, जो यहां की अव्यवस्था और मतभेदों को दर्शाता है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दावा किया कि "जो कुछ हो रहा है वह समझ से परे है और व्यक्तिगत तौर पर इससे मैं बहुत दुखी हूं. मुझे HCA का चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी गई क्योंकि मैंने सिस्टम में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया और यही सच्चाई मुझे निशाना बनाए जाने की वजह बनी."

किस विवाद पर मचा है बवाल?

रिटायर्ड जस्टिस वी. ईश्वरैया हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के एथिक्स ऑफिसर हैं, उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब की याचिका के आधार पर यह फैसला सुनाया है. इस याचिका में आरोप लगाया गया कि HCA के पूर्व अध्यक्ष अजहरुद्दीन ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमाने फैसले लिए हैं.

खासतौर पर याचिका में इस बात का जिक्र किया गया कि दिसंबर 2019 में जब अजहरुद्दीन HCA अध्यक्ष बने थे, अध्यक्ष बनने के महज एक महीने बाद उन्होंने एपेक्स काउंसिल की बैठक में नॉर्थ स्टैंड का नाम अपने नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित कराया था. जबकि HCA के संविधान के अनुसार, ऐसे किसी भी प्रस्ताव को जनरल बॉडी की मंजूरी मिलनी जरूरी होती है. गौरतलब है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सितंबर 2019 से सितंबर 2023 तक HCA के अध्यक्ष के तौर पर काम किया था.
 

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}