IND PAK Tension: पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर लागू होने के बाद भी फायरिंग की गई, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त हो गए. यह दुखद घटना 10 मई को आर.एस. पुरा सेक्टर में हुई, जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी.
सब इंस्पेक्टर इम्तियाज़ उस वक्त आउटपोस्ट का नेतृत्व कर रहे थे और उन्होंने पूरी बहादुरी के साथ अपने साथियों का हौसला बढ़ाते हुए सामने से मोर्चा संभाला. फायरिंग के दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बीएसएफ महानिदेशक ने उनकी शहादत पर दुख का इजहार किया है. बल की ओर से जारी बयान में कहा गया है,"हम देश की सेवा में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. उन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए."
शहीद सब इंस्पेक्टर इम्तियाज़ को श्रद्धांजलि देने के लिए आद यानी 11 मई को बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय, पलौरा (जम्मू) में अंतिम विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान उन्हें सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी जाएगी.
बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार टेंशन बनी हुई है. पाकिस्तान रिहाइशी इलाकों में हमले कर रहा है. सेना के मुताबिक पाक सेना ने स्कूल और धर्मिक जगहों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उसे नाकाम कर दिया.
अमेरिका की बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया था. लेकिन, बीती शाम पाकिस्तान ने दगाबाजी की और फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान की बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए.