UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में इस बार बकरीद से पहले एक खास बकरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वजह है उस बकरे के शरीर पर अरबी अक्षरों में ‘मोहम्मद’ (स.अ) नाम बना हुई है. जिसकी वजह से लोग इसे खूब देखने के लिए आ रहे हैं. लोग इसे अल्लाह की तरफ से एक निशानी मान रहे हैं.
यह अनोखा बकरा कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज गांव निवासी सफील अहमद के घर पला है. बकरे के शरीर पर मोहम्मद नाम जैसी आकृति देखकर लोग इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं. सफील अहमद ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका बकरा इतनी सुर्खियां बटोर लेगा.
सफील ने बताया कि बकरीद से पहले इस बकरे को देखने और खरीदने के लिए दूर-दराज़ से लोग अहमदगंज गांव पहुंच रहे हैं. कई लोग इसे सिर्फ देखने के लिए आ रहे हैं तो कई खरीदने की पेशकश भी कर चुके हैं. लेकिन सफील का कहना है कि वह इस बकरे को सलमान खान जैसी किसी मश्हूर हस्ती को बेचेंगे
Eid Ul Adha: कौशांबी जिले में ये बकरा सामने आया है, जिसपर तथाकथित तौर पर मोहम्मद (स) का नाम लिखा है. मालिक का कहना है कि वह सलमान खान जैसी हस्ती को ये बकरा बेचना चाहता है. pic.twitter.com/kz11ll898s
— Sami Siddiqui (@siddiquisami23) June 4, 2025
स्थानीय लोगों के अलावा सोशल मीडिया पर भी इस बकरे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. बकरे के मालिक सफील अहमद का कहना है, "इस बकरे को खुद कुदरत ने एक खास पहचान दी है. लोग इसे देखने आ रहे हैं और कई खरीदार भी सामने आए हैं."
बता दें, हिंदुस्तान में 7 जून को ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. त्योहार में केवल 2 दिन बाकि रह गए हैं. ऐस में देखना होगा कि इस बकरे की क्या कीमत तय की जाती है. हर साल ऐसे बकरों को अच्छी खासी कीमत पर बेचा जाता है.