India England Match: सोमवार (4 अगस्त) को क्रिकेट के मैदान पर वो हुआ जो सिर्फ फिल्मों में होता है. भारत ने इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली. केनिंग्टन ओवल टेस्ट के आखिरी दिन, एक वक्त ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड तेंदुलकर एंडरसन ट्राफी का आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लेगा, लेकिन तभी मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी ने पूरा खेल पलट दिया.
सिराज के इस जादुई प्रदर्शन पर न सिर्फ खेल प्रेमियों ने वाहवाही की बल्कि उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमिन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी सिराज की जमकर तारीफ की. उधर सोशल मीडिया पर भी इस जीत को लेकर तीखी बहस देखने को मिली.
केनिंग्टन ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया. इस जीत के हीरो बने मोहम्मद सिराज, जिन्होंने पूरे मैच में कुल 9 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच चुने गए. इसके साथ ही सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज का खिताब भी अपने नाम किया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबादी अंदाज में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की जमकर तारीख की. मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए अपनी पोस्ट में असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, "हमेशा जीतने वाला है सिराज." उन्होंने आगे लिखा, "जैसा कि हम हैदराबादी अंदाज में कहते हैं, पूरा खोल दिए पाशा." ओवैसी ने सिराज का विकेट सेलिब्रेशन वाला वीडियो भी शेयर किया, जिससे फैंस काफी प्रभावित हुए.
सिराज के इस बेजोड़ और मैच जिताऊ गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कल फील्डिंग के समय मोहम्मद सिराज ने बॉउंड्री पर हैरी ब्रुक का कैच छोड़ दिया था. इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए हैरी ब्रुक ने टी20 अंदाज में ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया. हैरी ब्रुक की बल्लेबाजी के बाद नेटीजंस सिराज को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.
सिराज के प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर मजेदार और तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर अभय प्रताप सिंह ने सिराज को भारत की हार का जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, "अगर भारत ये सीरीज हारता है तो इसके जिम्मेदार DSP सिराज होंगे. उन्होंने आगे लिखा, हैरी ब्रुक का ये कैच क्लियर कैच था, लेकिन मियां भाई कैच लेकर बाउंड्री में घुस गए. इसके बाद ब्रुक ने भारत की धज्जियां उड़ा दी. जो सीरीज 2-2 हो सकती थी, सिराज ने 1-3 कर दी."
भारत की जीत के बाद फैंस ने दक्षिणपंथियों और सिराज के आलोचकों को आड़े हाथों लिया. मोहम्मद जाहिद ने अभय प्रताप सिंह को रिप्लाई करते हुए लिखा, "हम जीत गए, 6 रन से भारत जीता...DSP साहेब जिंदाबाद. 5/106...DSP साहेब ने जिता दिया."
अपूर्वा भारद्वाज नाम के यूजर भारत की जीत को गंगा जमुनी तहजीब से जोड़कर समाज को शानदार मैसेज दिया. उन्होंने लिखा, "एक तरफ मोहम्मद, एक तरफ कृष्णा है, जो अब तक भारत को न समझे, उनके लिए ये देश मृगतृष्णा है." राहुल सिंह नाम के यूजर ने लिखा, "अगर पूरी दुनिया मोहम्मद सिराज के खिलाफ है, तो मैं दुनिया के खिलाफ हूं. मोहम्मद सिराज को सलाम है."
ये भी पढ़ें: AMU में फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र; धरना दे रही छात्रा हुई बेहोश!