Rampur News: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां देश में रह रहे पाकिस्तानी मददगारों के खिलाफ भी एक ऑपरेशन चला रही है और देश को अंदर से खोखला करने वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है. पिछले 48 घंटों में सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का इल्जाम है. इन सभी लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से शहजाद नाम के एक शख्स को भी ISI एजेंट के तौर पर काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
आरोपी की बीवी का चौंकाने वाला दावा
वहीं, आरोपी की पत्नी ने चौंकाने वाला दावा किया है. शहजाद की बीवी का कहना है कि उसका शौहर पाकिस्तान गया था और उसके रिश्तेदार वहीं रहते हैं. शहजाद पाकिस्तान में से कपड़ों का कारोबार करता था. आरोपी की बीवी ने कहा कि मेरा शौहर निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है. उसके दो बच्चे हैं. साथ ही पत्नी ने रोते हुए पति की रिहाई की भीख मांगी है और सारे आरोपो से इनकार किया है.
लगा है ये संगीन इल्जाम
दरअसल, उत्तर प्रदेश के रामपुर के टांडा के मोहल्ला आजाद नगर निवासी शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का इल्जाम है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह चोरी-छिपे भारत-पाकिस्तान सीमा पार से कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले की कारोबार करता है. इस दौरान वह ISIS के संपर्क में आ गया था. दावा यह भी किया जा रहा है कि शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान की आईएसआई से साझा की हैं.
आरोपी को भेजा गया जेल
गौरतलब है कि शहजाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जैसे ही यह जानकारी नगर के लोगों को मिली तो मामला पूरे नगर में आग की तरह फैल गया. टांडा के युवक शहजाद को देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई. वहीं, इस बीच पुलिस संदिग्ध गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस नजर रख रही है.