trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02772503
Home >>Muslim News

Moradabad News: ससुराल वालों से तंग आकर अमरीन ने की आत्महत्या; वीडियो हो रहा है वायरल

Moradabad​ News: मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सुसाइड करती दिख रही है और अपने ससुराल वालों पर इल्जाम लगा रही है.

Advertisement
Moradabad News: ससुराल वालों से तंग आकर अमरीन ने की आत्महत्या; वीडियो हो रहा है वायरल
Sami Siddiqui |Updated: May 25, 2025, 12:53 PM IST
Share

Moradabad​ News: भोजपुर थाना इलाके के पीपलसाना के सुंदरनगर मोहल्ले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. 22 साल री अमरी नाम की महिला ने लव मैरिज के महज चार महीने बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया है. जिसकी उसने वीडियो भी बनाई है. जिसमें उसने अपने ससुर, ननद और पति को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया.

क्या कह रही है अमरीन?

अमरीन ने वीडियो में कहा, "मुझे नहीं पता मरने के बाद मेरा हश्र क्या होगा, लेकिन इतना बुरा नहीं होगा जितना अभी है. मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे ससुर, मेरी ननद और थोड़े बहुत मेरे पति भी हैं. ये लोग मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे."

मिसकैरेज के बाद शुरू हुआ सिलसिला

महिला ने बताया कि मिसकैरेज के बाद से उसका जीवन और ज्यादा नर्क बन गया था. ससुराल में कभी लाइट काट दी जाती, कभी बेइज्जती की जाती. उसने आरोप लगाया कि हर वक्त मेरी कोई न कोई गलती निकली जाती थी और, मेरे पति के कान भरे जाते थे. जब मैं मरने की बात करती थी तो कहते थे, 'मर ही जा'. ससुर और ननद कहते थे, 'तुझे बचाकर गलती कर दी.

पिता से की थी बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरीन ने आत्महत्या से ठीक पहले अपने पिता को वीडियो कॉल कर मदद की गुहार लगाई थी. उसने रोते हुए कहा,"पापा, मुझे बचा लो, ये लोग मुझे मार रहे हैं." लेकिन जब तक परिवार ससुराल पहुंचता, चारपाई पर अमरीन की लाश पड़ी मिली.

पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अमरीन के पति बेंगलुरु में काम करते हैं, जबकि वह खुद ससुर और ननद के साथ ससुराल में रह रही थी. वीडियो में अमरीन ने कहा कि अब मुझसे और बर्दाश्त नहीं होता. मैं अब ये कदम उठा रही हूं. मुझे जो कुछ कहना था, कह दिया है.

Read More
{}{}