trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02705476
Home >>Indian Muslim

धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू गांव के निर्माण पर कांग्रेस भड़की, सीएम से मुस्लिम-सिख- ईसाईयों गांव की मांग

Muslim, Sikh and Christian Village Demand: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर जिले में हिंदू गांव बनाने की बुनियाद रखी. इस गांव के कई हिंदू संगठन जमीन उपलब्ध करायेंगे. हिंदू गांव बसाने की कवायद शुरू होने के बाद अब दूसरे धर्मों के लिए भी खास गांव बनाने की मांग उठने लगी है.   

Advertisement
कांग्रेस प्रवक्त अब्बास हफीज- फाइल
कांग्रेस प्रवक्त अब्बास हफीज- फाइल
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 04, 2025, 02:00 PM IST
Share

MP News Today: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले बागेश्वर धाम में हिंदू राष्ट्र की तसव्वुर के मुताबिक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जरिये देश का पहला हिंदू गांव बनाने की आधारशिला रखी गई. हिंदू गांव की आधारशिला रखे जाने के बाद मुस्लिम, सिख और ईसाई गांव बनाने की अनुमति देने की मांग उठने लगी है.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पिछले दिनों बागेश्वर धाम में हिंदू गांव बसाने के लिए एक हजार आवास बनाने की संगे बुनियाद रखी. यह मकान लोग अपने जीवनकाल के लिए ही ले सकेंगे, इन घरों की खरीद फरोख्त नहीं होगी. पहला हिंदू गांव बनाने के लिए भूमिपूजन होने के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने भी मुस्लिम, सिख और ईसाई गांव की अनुमति दिए जाने की मांग की है. 

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से कहा, "अगर देश का संविधान ऐसे धर्म के आधार पर गांव बसाने और बनाने की अनुमति देता है, तो मुझे भी मुस्लिम गांव, ईसाई गांव और सिख गांव बनाने की अनुमति दी जाए."

हिंदू गांव में क्या कहा खास?

बीते रोज बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने देश के पहले हिंदू गांव के लिए बागेश्वर धाम में ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया. उन्होंने इस अवसर पर कन्या पूजन करते हुए आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से ही शुरू होता है. हिंदू परिवार, हिंदू समाज और हिंदू गांव बनाने के बाद हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राज्य बनेगा, तब कहीं जाकर हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना पूरी होगी. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के मुताबिक, धाम में ही एक हजार परिवारों का यह गांव तैयार कराया जा रहा है.

बागेश्वर धाम जनसेवा समिति, हिंदू धर्म एवं सनातन धर्म प्रेमियों को जमीन उपलब्ध कराएगी. इस जमीन में भवन निर्माण होंगे. यहां रहने वालों के लिए कुछ बुनियादी शर्तें भी रखी गई हैं. यह भवन अनुबंध के आधार पर मिलेंगे. पहले ही दिन दो महिलाओं ने भवन लेने हेतु अपनी स्वीकृति देते हुए कागजी कार्यवाही पूर्ण कराई. इसके अलावा करीब आधा सैकड़ा लोग इस गांव में घर बनाने हेतु जुड़े हैं. बागेश्वर धाम में हिंदू गांव में रहने वाले व्यक्ति अनुबंधित रहेंगे. वे जिस मकान में रहेंगे, उस मकान की खरीद-फरोख्त का हक उन्हें नहीं मिलेगा. बागेश्वर धाम का हिंदू गांव क्रय-विक्रय से प्रतिबंधित रहेगा.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}