Madhya Pradesh News Today: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार और असम समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों के अलावा दूसरे प्रदेशों में लगातार मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर हिंसक हमले भी हो रहे हैं. इन हमलों में अब तक कई बेगुनाह मुसलमान अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में मुसलमानों के खिलाफ कई दक्षिणपंथी संगठन लगातार नकारात्मक नैरेटिव सेट कर रहे हैं.
फेक खबरों और नैरेटिव से पार पाने के लिए अब कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अब सोशल मीडिया पर फैल रहे फेक नैरेटिव, हिन्दू-मुस्लिम विवाद और नफरत की सियासत से निपटने के लिए बड़ी पहल करने जा रही है. पार्टी जल्द ही एमपी की राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक 'फैक्ट चेक लैब' और कम्युनिकेशन स्टूडियो शुरू करने जा रही है.
इस पहल को लेकर कांग्रेस के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, "फैक्ट चेक लैब के जरिये भारतीय जनता पार्टी के झूठे दावों और भ्रामक प्रचार का जवाब तथ्यों के साथ दिया जाएगा. जिससे कट्टरपंथी सोच वाली राइट विंग की हिंसात्मक विचारधारा से निपटा जा सके."
पार्टी का कहना है कि यह लैब खास तौर पर भाजपा के उन बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स की सच्चाई उजागर करने के लिए बनाई जा रही है, जो समाज में नफरत और भ्रम फैलाने का काम करते हैं. कांग्रेस ने इस पूरे प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी विचार विभाग को सौंपी है.
इसके साथ ही कांग्रेस दफ्तर में एक पब्लिक लाइब्रेरी भी शुरू की जाएगी. इस लाइब्रेरी में नेहरू, गांधी, अंबेडकर और संविधान से जुड़ी किताबें उपलब्ध रहेंगी. कांग्रेस का लक्ष्य है कि इसके जरिए युवाओं को पार्टी के विचारों से जोड़ा जाए. खास बात यह है कि इस लाइब्रेरी का इस्तेमाल सिर्फ पार्टी नेता और कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम जनता भी कर सकेगी.
कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि "भाजपा समाज में नफरत फैलाकर लोगों को भ्रमित कर रही है. हमारी लैब में फैक्ट होंगे और हम इसका करारा जवाब देंगे. यह सच्चाई के पक्ष में खड़ा होने का समय है." कांग्रेस का यह कदम आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों को देखते हुए एक रणनीतिक कोशिश माना जा रहा है, ताकि सोशल मीडिया और ग्राउंड लेवल पर पहुंचकर वोटर्स को रिझाया जा सके. साथ ही वह अपनी खोई सियासी साख को बनाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Haryana: हिंदू लड़की से शादी बना जुर्म! मुस्लिम परिवार के दो घरों में लगाई आग, पीड़ित परिवार में दहशत