trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02720300
Home >>Muslim News

MP Waqf Board ने अवैध कब्जा मामले में भेजा 2 हजार लोगों को नोटिस, ज्यादातर कांग्रेस नेता शामिल

MP Waqf Board: मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने 2 हजार लोगों को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस अवैध कब्जे को लेकर है, जिसमें ज्यादातर लोग कांग्रेस नेता या इस पार्टी से जुड़े हुए हैं. पूरी खबर पढ़ें

Advertisement
MP Waqf Board ने अवैध कब्जा मामले में भेजा 2 हजार लोगों को नोटिस, ज्यादातर कांग्रेस नेता शामिल
Sami Siddiqui |Updated: Apr 17, 2025, 12:44 PM IST
Share

MP Waqf Board: नए वक़्फ़ कानून के तहत 2 हजार लोगों को नोटिस भेजा गया है, जिनमें ज्यादातर कांग्रेस और उससे जुड़े लोग शामिल हैं. वक़्फ़ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष अनवर पटेल ने कहा यह जो प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी और से समर्थित लोग कर रहे हैं इन्होंने ही पिछले कई सालों से वक़्फ़ बोर्ड की जमीन कब्जा रखी है.

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड का एक्शन

अनवर पटेल ने जानकारी दी कि 2000 के आसपास जिन जमीनों पर कब्जा करने के प्रूफ मिले हैं वह सभी कांग्रेस और उसे समर्थित लोगों ने कब्जा रखी हैं. अब इनकी दुकान बंद होने वाली है, तो विरोध प्रदर्शन करने में जुटे हुए हैं.

बीजेपी विधायक ने कही ये बात

वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी  विधायक भगवान दास सबनानी ने कहा कि हैरत वाली बात है कि जो प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर चाहे मध्य प्रदेश हो, उत्तर प्रदेश हो, दिल्ली हो बिहार हो, सब जगह वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता वक़्फ़ की जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं. ओवैसी से लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता वक़्फ़ बोर्ड की जमीन पर कब्जा जमाए हैं अब कब्जा का खेल नही चलेगा.

तौकीर निज़ामी ने कही बात

वहीं इस मसले को लेकर मुस्लिम नेता तौकीर निजामी ने कहा कांग्रेस पार्टी का बिहार का दफ्तर वक़्फ़ बोर्ड की जमीन पर बना है. कांग्रेस पार्टी सिर्फ मुसलमान के नाम पर राजनीति की है सबसे ज्यादा देश में शासन किया और वक़्फ़ बोर्ड की जमीन पर कब्जा कर रखा है. 

कांग्रेस नेता ने बोले ये है बदला पॉलीटिक्स

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने कहा कि मेरे पास वक़्फ़ की जमीन को लेकर कोई नोटिस नहीं आया है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने वक़्फ़ संशोधन कानून का विरोध किया है, तो यह बदला पॉलिटिक्स तो बर्दाश्त करनी ही पड़ेगी. जो विरोध करता है उससे भाजपा बदला लेती है.

किन लोगों को आया है नोटिस
जिन लोगों को नोटिस आया है उनमें कांग्रेस नेता रियाज खान जिन्हें 7 करोड़ 11 लाख का नोटिस थमाया गया. इनके अलावा इंदौर से मोहम्मद इकबाल और सागर से अल्ताफ उद्दीन शामिल हैं. एक को 1 करोड़ 19 लाख और दूसरे को 86 लाख का नोटिस भेजा गया है.

Read More
{}{}