trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02828567
Home >>Muslim News

बीबी की शादी से लेकर टका-घोड़ा खेल तक; मुहर्रम पर दिखी हिंदू मुस्लिम विरासत की साझी झलक

Muharram in West Bengal: पश्चिम बंगाल में मुहर्रम के मौके पर कई खास आयोजन किए जाते हैं. हालांकि, अब कई पारंपरिक रीति रिवाज खत्म होते जा रहे हैं. यहां के मुहर्रम पर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की जो मिसाल देखने को मिलती है, उसकी पूरी दुनिया चर्चा होती है. इस बार यहां पर अकीदतमंद बढ़चढ़कर मुहर्रम के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
पश्चिम बंगाल में मुहर्रम पर दिखती हिंदू मुस्लिम की मिसाल
पश्चिम बंगाल में मुहर्रम पर दिखती हिंदू मुस्लिम की मिसाल
Raihan Shahid|Updated: Jul 06, 2025, 02:55 PM IST
Share

West Bengal News Today: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में मुहर्रम को खास अंदाज में मनाया जाता है. इस बार भी माहे गम यानी मुहर्रम को पारंपरिक तरीके से मनाया जा रहा है. यहां पर गांव-गांव में ताजिए निकाले जा रहे हैं और मेलों का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि, अब मुहर्रम के माह में धीरे-धीरे कई पारंपरिक चीजें गायब होती जा रही हैं. कभी मोहर्रम की पहचान रहा 'लाठी का खेल' अब दिखाई नहीं देता.

दरअसल, जलपाईगुड़ी और उत्तर बंगाल के कई गांवों में आज भी मोहर्रम के मौके पर 'बीबी की शादी', ताजिया, टका खेल, घोड़ा खेल जैसे कई पारंपरिक आयोजन होते हैं. पहले इन आयोजनों में मुसियार नाम की लोक मंडलियां हिस्सा लेती थीं. ये मंडलियां गांव-गांव जाकर पांच दिन तक नाटक, अजादारी, नोह कर दूसरे खेल दिखाती थीं.

मुहर्रम पर नहीं दिख रहीं मुसियार मंडलियां

इसके बाद सभी आमो खास चंदा इकट्ठा किया जाता है और सार्वजनिक दावत का इंतजाम किया जाता है. चंदे की रकम देने में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इसको देना पुण्य (सवाब) मानते हैं. इसके बाद आखिरी दिन किसी धार्मिक स्थल पर मुकाबला होता, जहां विजेता मंडली को इनाम मिलता है.

अब मुसियार मंडलियां लगभग खत्म हो चुकी हैं, लेकिन मुहर्रम के मेलों में अब भी परंपरा की झलक दिखाई पड़ती है और लोग पूरे अकीदत के साथ इसमें शामिल होते हैं. इतवार (6 जुलाई) को जलपाईगुड़ी शहर के पास गोरालबाड़ी के हाटपुखुरी में बड़ा मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान दूर-दूर से आए खिलाड़ी ने अपना करता दिखाया.

मेले में दिखी भाईचारे की मिसाल

गोरालबाड़ी के हाटपुखुरी में बड़ा मेले में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने मेले का रुख किया. खुनियाहाट जैसे इलाकों में गोल, घोड़ा और टका खेल जैसे पारंपरिक खेल खेले गए. इस आयोजन में मुस्लिमों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग भी शामिल हुए. उत्तर बंगाल में मुहर्रम पर लोग मजहब और जाति से ऊपर उठकर एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}