trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02824823
Home >>Muslim News

Muharram: 1929 से निकाले जा रहे 54 फीट ऊंचे ताजिये पर रोक; कोर्ट ने भी दिए आदेश

Muharram Tazia: मुहर्रम में 54 फीट ऊंचा ताज़िया निकासने का मामला हाई कोर्ट पहुंचा था, जहां से कोई राहत नहीं मिली है. लोगों का कहना है कि ये ताज़िया 1929 से निकाला जा रहा है.

Advertisement
Muharram: 1929 से निकाले जा रहे 54 फीट ऊंचे ताजिये पर रोक; कोर्ट ने भी दिए आदेश
Sami Siddiqui |Updated: Jul 03, 2025, 10:51 AM IST
Share

Muharram Tazia: मुहर्रम के मौके पर 54 फीट ऊंचा ताज़िया निकालने की इजाजत मांगने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से याचिकाकर्ताओं को कोई राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने साफ किया कि बिना प्रशासनिक इजाजत लिए केवल आशंका के आधार पर दाखिल की गई याचिका कबूल नहीं की जा सकती.

मुहर्रम के ताज़िया पर कोर्ट का आदेश

न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा की खंडपीठ ने संभल निवासी अल्ताफ हुसैन और कई दूसरे लोगों की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है.

1929 से निकल रहा है 54 फीट ऊंचा ताज़िया

पिटीशनर्स की तरफ से पेश अधिवक्ता जय सिंह यादव ने कोर्ट को बताया कि आने वाली 6 जुलाई को मुहर्रम है और उनके मुवक्किल साल 1929 से लगातार 54 फीट ऊंचा ताज़िया निकालते आ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि थाना कोतवाली प्रभारी ने 22 जून को एक नोटिस जारी कर यह हिदायत दी है कि जुलूस में कोई भी ऐसी एक्टिविटी न की जाए जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े.

पिटीशनर्स का कहना था कि इस बार पुलिस ताज़िया की ऊंचाई पर आपत्ति जता रही है और इसे सीमित करने की कोशिश कर रही है. हालांकि सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि पुलिस की तरफ से ताज़िया के आकार को लेकर कोई लिखित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं किया गया है.

कोर्ट ने कहा कि जब किसी अधिकार का हनन हुआ ही नहीं है और कोई प्रतिबंध स्पष्ट रूप से दर्ज नहीं है, तो महज अंदेशे के आधार पर दाखिल याचिका विचार योग्य नहीं है. अदालत ने याचिकाकर्ताओं को पहले सक्षम प्रशासनिक प्राधिकारी के समक्ष अनुमति के लिए आवेदन देने की सलाह दी और इसी निर्देश के साथ याचिका को निस्तारित कर दिया.

Read More
{}{}