trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02736165
Home >>Muslim News

Mukhtar Ansari के बेटे की याचिका पर कल सुनवाई, सरकार से की बड़ी मांग

Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायर रहे मुख्तार अंसारी के बेटे की पिटीशन पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है. उनका कहना है कि उन्हें अभी तक मुख्तार अंसारी की मौत की जांच की रिपोर्ट नहीं मिली है.

Advertisement
Mukhtar Ansari के बेटे की याचिका पर कल सुनवाई, सरकार से की बड़ी मांग
Sami Siddiqui |Updated: Apr 30, 2025, 09:53 AM IST
Share

Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रहे मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत पर सवाल उठाने वाली उनके बेटे उमर अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में उमर अंसारी की तरफ से पेश वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी थी कि मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच हुई है पर अभी तक न्यायिक जांच की रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है.

कोर्ट ने यूपी सरकार को दिए थे निर्देश

कोर्ट ने यूपी सरकार को मुख्तार की मेडिकल, मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच की रिपोर्ट उमर अंसारी को देने को कहा था. मुख्तार अंसारी का मौत 28 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में हुई थी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत की वजह दिल का दौरा (हार्ट अटैक) था.

सरकार ने लगाया गंभीर आरोप

हालांकि, उनके परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें जेल में धीमा जहर दिया गया था, जिससे उनकी जान गई. इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए. बांदा के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई इस जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बिसरा (विसरा) परीक्षण, जेल के सीसीटीवी फुटेज, बैरक और खाने की गहन जांच की गई. करीब पांच महीने तक चले इस प्रोसेस में 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए, जिनमें जेलकर्मी, अधिकारी, चिकित्सक और पोस्टमार्टम टीम के सदस्य शामिल थे.

बिसरा रिपोर्ट का नतीजा

बिसरा रिपोर्ट में भी जहर की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई. आखिर में मजिस्ट्रियल जांच में यह निष्कर्ष निकला कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी, न कि जहर दिए जाने से. हालांकि, उनका परिवार का लगातार कहना रहा है कि उनकी मौच जहर देने से हुई है.

Read More
{}{}