Mukhtar Ansari Wife: मरहूम मुख्तार अंसारी की बीवी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. दरअसल गाज़ीपुर पुलिस ने जिले के 29 इनामी अपराधियों की एक लिस्ट जारी की है. जिसमें मुख्तार की बीवी अफशा का नाम भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अफशा काफी वक्त से फरार चल रही है.
अफशा के सिर पर 50 हजार का इनाम
अफशा के सिर पर गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने 50-50 हजार रुपये ईनाम रखा हुआ है. पुलिस ने ये फैसला 15 दिनों के खास ऑपरेशन के तहत लिया है. इस ऑपरेशन के तहत जिले के हर ईनामी बदमाश की एक्टिविटी पर खास नजर रखी जा रही है और उनकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए पुलिस की स्पेशल टीम मुस्तैदी से काम कर रही है. पुलिस का कहना है कि जो इन अपराधियों की जानकारी देगा, उनका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.
अफशा पर आरोप है कि जब मुख्तार अंसारी जेल में गए थे तो उसने अंसारी गैंग की पूरी कमान संभाली थी. शादी से पहले उस पर कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं था. लेकिन, अब गैंगस्टर एक्ट, रंगदारी सहित दर्जन भर मामले दर्ज किए गए हैं. वह कई महीनों से फरार चल रही है.
मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में बंद रहने के दौरान 28 मार्च, 2024 को हार्ट अटैक आया था. इलाज के लिए उन्हें रानी दुर्गावती अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी आखिरी रसूमात के दौरान भी अफशा मौजूद नहीं थीं.
इस फेहरिस्त में वह इकलौती गैंगस्टर की पत्नी नहीं हैं. ज्ञात हो कि इससे पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी फ्यूजिटिव घोषित किया जा चुका है, और 50 हार का ईनाम रखा जा चुका है. बता दें, गैंगस्टर अतीक अहमद की 15 अप्रैल 2023 कुछ लोगों ने उस वक्त हत्या कर दी थी, जब वह जेल से मेडितल जांच के लिए जा रहा था. उसके सिर पर बंदूक सटा कर गोली मारी गई. उसके साथ उसके भाई अशरफ की हत्या की गई थी. हमलावर पत्रकार का भेष बनाकर आए थे.