trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02723282
Home >>Muslim News

मुंबई: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पत्नी शहजीन को मिली केस में दखल को मंजूरी, कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

Baba Siddique Murder Case: बीते साल अक्टूबर 2024 में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दिनदहाड़े मुंबई के पॉश एरिया में एक दिग्गज नेता की हत्या से सनसनी फैल गई थी. इस मामले में पुलिस ने 26 लोगों पर आरोप पत्र दाखिल किया है. मामलेम में बाबा सिद्दीकी की पत्नी ने कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी.  

Advertisement
बाबा सिद्दीकी- फाइल फोटो
बाबा सिद्दीकी- फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 19, 2025, 07:00 PM IST
Share

Mumbai News Today: मुंबई एक विशेष अदालत ने शनिवार (19 अप्रैल) को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहजीन सिद्दीकी को उनकी हत्या से जुड़े मुकदमे की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने की इजाजत दे दी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 66 वर्षीय नेता सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 की रात को मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में उनके बेटे जीशान के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

शहजीन सिद्दीकी ने पिछले महीने कोर्ट में एक हस्तक्षेप आवेदन दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें "अपूरणीय क्षति" हुई है. उन्होंने अदालत के सामने "सच्चे और सही तथ्य" पेश करने की जरुरत पर जोर दिया था. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MACOCA) के विशेष न्यायाधीश बी. डी. शेल्के ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है.

अभियोजन पक्ष की करेंगी मदद

शहजीन सिद्दीकी के वकीलों ने बताया कि इस फैसले के साथ, उनकी मुवक्किल आधिकारिक रूप से मामले में पक्ष बन गई हैं और वह अभियोजन पक्ष की सहायता करेंगी. वकीलों के मुताबिक कानूनी कार्यवाही में यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है. अधिवक्ता प्रदीप घरात और त्रिवणकुमार करनानी के माध्यम से दायर आवेदन में कहा गया है, "शहर के सबसे समृद्ध और व्यस्त इलाकों में से एक में किए गए इस दुस्साहसिक हमले ने मृतक के परिवार को दुखी और आक्रोश से भर दिया है." 

बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप 26 गिरफ्तार

इस आवेदन में कहा गया है कि एक समर्पित नेता की हत्या जनता की सेवा करने के दौरान की गई. पुलिस ने मामले में 26 गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है, जबकि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और दो अन्य इस मामले में वांछित आरोपी हैं. सभी आरोपियों पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

Read More
{}{}