trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02787184
Home >>Indian Muslim

देवनार मंडी में 35 लाख का बकरा बना आकर्षण का केंद्र, शरीर पर लिखा है- 'अल्लाह मोहम्मद'

Eid Ul Adha in Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ईद-उल-अजहा जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. एशिया की सबसे स्लॉटर हाउस मंडी देवनार में देश के कोने-कोने से अलग-अलग नस्ल के बकरे पहुंचे हैं. मंडी में आए बकरे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. यहां कई ऐसे बकरे हैं, जिनकी कीमत लाखों में है.

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Raihan Shahid|Updated: Jun 04, 2025, 08:39 PM IST
Share

Mumbai Bakra Mandi: मुंबई में ईद-उल-अजहा की रौनक चरम पर है. बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजारों का रुख कर रहा है. बकरीद से तीन दिन पहले ही मुंबई की देवनार बकरा मंडी में भी काफी चहल पहल देखने को मिल रही है. इस बार मंडी में कई ऐसे बकरे पहुंचे हैं जो ना सिर्फ देखने में खास हैं, बल्कि उनकी कीमत भी लाखों में है और यह लोगों के आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं.

देवनार मंडी 35 लाख रुपये की कीमत वाले बकरे की खूब चर्चा है. इस बकरे के गले, कान के पीछे और शरीर पर 'अल्लाह' और 'मोहम्मद' लिखा हुआ है और वो भी पैदाइशी है. ये बकरा राजस्थान से लाया गया है. इसे बेचने वाले बकरे के मालिक एक किसान है. उनका कहना है कि 11 लाख रुपये नकद में ही यह बकरा बेचा जाएगा. 

बकरे के मालिक ने बताया कि पिछले साल एक ग्राहक ने 35 लाख रुपये की पेशकश की थी, लेकिन वह चेक से भुगतान करना चाहता था. इसकी वजह से सौदा नहीं हो सका. इस बकरे की मालकिन ने बताया को बकरे को घास और दाने के अलावा दूध और बादाम भी खिलाती है. उन्होंने बताया कि इस बकरे को उन्होंने बहुत ही प्यार से पाला है.

देवनार मंडी का शुमार एशिया की सबसे बड़ी स्लॉटर हाउस मंडियों में होता है. देवनार मंडी में इस वक्त ऐसा लग रहा है जैसे प्रदर्शनी लगी है. यहां इन दिनों अलग-अलग नस्ल के बकरों की भरमार है. मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के दूसरे जिलों जैसे ठाणे, मुम्ब्रा, कल्याण, नवी मुंबई, विरार, पालघर और गुजरात बॉर्डर तक से लोग यहां खरीदारी करने आ रहे हैं.

इस मंडी में मध्य प्रदेश के मालदा से आए एक व्यापारी ने बताया कि वह 30 बकरे लेकर मंडी में आया था, फिलहाल 23 बकरे बिक चुके हैं. व्यपारी के मुताबिक, उसने इस बार सबसे महंगा बकरा 6 लाख रुपये में बेचा है, जबकि अभी उसके पास 5-5 लाख रुपये के दो बकरे मौजूद हैं, जिनको बेचा जाएगा. व्यपारी ने बताया कि वह इन बकरों की खुराक पर हर रोज पांच सौ रुपये खर्च करता है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगे केस में नया मोड़; पुलिस को दोबारा पेश करेगी 17 हजार पेज की चार्जशीट, जानें वजह?

 

Read More
{}{}