trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02726860
Home >>Muslim News

Fatehpur: मोहब्बत में सलमा का सलोनी बनना कबूल; मौसमी बनी अनाया तो हिंदू संगठनों ने काटा बवाल

Hindu Organisations Protest: फतेहपुर में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के शादी करने पर हिंदूवादी संगठन भड़क गए और उन्होंने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस से युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और उस पर ब्रेनवाश कर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है.   

Advertisement
थाने में हंगामा करते हिंदवादी संगठन
थाने में हंगामा करते हिंदवादी संगठन
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 22, 2025, 04:41 PM IST
Share

Fatehpur News Today: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले कथित धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठनों ने जमकर बवाल किया. फतेहपुर से ताल्लुक रखने वाला एक मुस्लिम समुदाय का एक युवक को मुंबई में रहता था. मुंबई में युवक को एक हिंदू युवती से प्रेम हो गया. इसके बाद हिंदू युवती ने मुस्लिम युवक से शादी करने के लिए मौसमी से अनाया फातिमा बन गई.

शादी के बाद युवक युवती को लेकर गांव पहुंचा. इसकी भनक जब हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराव कर जमकर बवाल किया और मुस्लिम युवक पर कथित धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. हिंदूवादी संगठनों के भारी विरोध और हंगामे के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई.पुलिस ने महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है. 

यह पूरा मामला फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव का है. यहां के रहने वाले युवक नदीम मुंबई में रहता था. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि हफ्तेभर पहले मुंबई के घाटकोपर की रहने वाली मौसमी हजारिका नाम की हिंदू लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर ब्रेनवाश किया. इसके बाद धर्म परिवर्तन कराने के बाद मुंबई में ही काजी मोहम्मद इस्लाम सहित 6 लोगों के सहयोग से निकाह कर लिया.

नदीम निकाह के बाद युवती को गांव लेकर आ गया. जैसे ही इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो 16 अप्रैल को हंगामा खड़ा हो गया. अलग-अलग हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मामले की स्थानीय पुलिस से शिकायत की. चार दिन तक जब पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई नहीं किया तो हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया.

हिंदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी पर तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग की. संगठनों ने आरोप लगाया कि युवक ने युवती का धर्मांतरण कराया है. इसके बाद मौसमी से अनाया बनाकर निकाह कर लिया है.

हिंदूवादी संगठनों का दोहरा रवैया

उत्तर प्रदेश में हिंदू संगठन आए दिन इस तरह का हंगामा करते रहे हैं. उनको काफी हदतक प्रशासन की शह मिलती है. ये संगठन मुस्लिम युवतियों का हिंदू युवकों से शादी करने और धर्म परिवर्तन करने पर प्रेम नाम देते हैं और इसे घर वापसी का नाम देते हैं. मुस्लिम युवतियों का ब्रेनवाश कर हिंदू युवकों से शादी करने पर प्रेम में मजहब की दीवार तोड़नना बताकर प्रचारित किया जाता है.

हालिया दिनों बरेली में एक हिंदू युवक राजेश ने मुस्लिम युवती रुबी का ब्रेनवाश कर अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार की मौजूदगी में शादी की. बाद में युवती ने एक वीडियो जारी कर एक धर्म विशेष पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजेश नाम के युवक से अपनी मर्जी से शादी करने का दावा किया.  

केके शंखधार ने कराए युवतियों के धर्मपरिवर्तन

इसी तरह से फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवती सबीना ने हिंदू युवक विजय सिंह से शादी. सबीना ने अपना धर्म बदल लिया और सबीना से सुमन हो गई. बरेली में बीते साल बिजनौर की रहने वाली मुस्लिम युवती निशा ने राजेश नाम के युवक से शादी की. निशा का धर्म परिवर्तन करा दिया गया और वह राधिका बन गई.  बरेली का पंडित केके शंखधार अब तक 80 से ज्यादा मुस्लिम युवतियों का धर्म परिवर्तन कराकर उनकी हिंदू युवकों से शादी करा चुका है. 

अगस्त 2024 में पीलीभीत के रहने वाली एक युवती ने केके शंखधार पर मारपीट करने और उसकी जबरन शादी कराने के आरोप लगाए. युवती के मुताबिक, निहाल खान नाम के एक युवक ने नाम बदलकर उसको प्रेमजाल में फंसाया और फिर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद घर ले जाने के बहाने में बरेली में केके शंखधार के आश्रण ले गया और मारपीट कर धर्म परिवर्तन कराने और जबरन शादी कराने के आरोप लगाए. 

इस तरह की घटनाओं पर अक्सर कट्टर हिंदूवादी संगठन चुप रहते हैं और इसको वे मजहब की दीवार तोड़नना बताकर प्रचारित करते हैं.इसे उलट ऐसा किसी अगर कोई मुस्लिम युवक और हिंदू युवती मोहब्बत में जाति धर्म की बंधन तोड़कर शादी करते हैं, तो इसे लव जिहाद और धर्मांतरण का नाम देकर वे हंगामा करते हैं. इतना ही नहीं वह थाने का घेराव कर और प्रदर्शन कर पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाते हैं. कई मौके पर वह युवक-युवती से मारपीट भी करते हैं.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}