trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02703302
Home >>Indian Muslim

मुंबई के इस इलाके के मुसलमान वक्फ बिल के समर्थन में उतरे, बांटी मिठाई, जानें पूरा मामला?

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को जारी घमासान के बीच मुंबई में कुछ लोग इसका समर्थन करते नजर आए. समर्थन करने वालों ने एक दूसरे को मिठाई बांटते हुए दावा किया कि इस बिल के पारित हो जाने से मुस्लिम समाज को सीधा फायदा होगा.   

Advertisement
वक्फ बिल के समर्थन जश्न मनाती मुस्लिम महिलाएं
वक्फ बिल के समर्थन जश्न मनाती मुस्लिम महिलाएं
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 02, 2025, 04:08 PM IST
Share

Mumbai News Today: 'वक्फ संशोधन बिल' बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में पेश हुआ. सदन में इस बिल पर चर्चा चल रही है तो कई जगह पर मुस्लिम समाज के लोग बिल के समर्थन में सड़क पर उतरे हैं. मुंबई के बोरीवली के मुस्लिमों ने सड़कों पर 'वक्फ संशोधन बिल' के समर्थन में मिठाई बांटी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस बिल को मुस्लिम समाज के लिए जरुरी बताया. 

मिठाई बांटने वालों में शामिल याकूब शेख ने कहा, "बुधवार को वक्फ बोर्ड का बिल पास होने वाला है. यह पहले ही हो जाना चाहिए था. कई भू-माफिया वक्फ की संपत्ति पर कब्जा किए हुए हैं, अब उनसे कब्जा छीना जाएगा. मुस्लिम समाज को इसका सीधा फायदा होगा. हमें एक और तोहफा मिलने जा रहा है."

'गरीब मुस्लिम को वक्फ से नहीं हो रहा फायदा'

वक्फ डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य वसीम खान ने कहा, "वक्फ संशोधन बिल पहले ही संसद से पास हो जाना चाहिए था. वक्फ की संपत्ति गरीब मुस्लिमों के लिए थी. कुछ भू-माफिया इन संपत्तियों के ठेकेदार बने हुए हैं, जो बिल्कुल गलत है. किसी गरीब मुस्लिम को वक्फ से फायदा नहीं हो रहा है. जो लोग दरगाहों, मस्जिदों और कब्रिस्तानों के छीनने की बात करके बिल का विरोध कर रहे हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं. पीएम मोदी मुसलमानों के हित के लिए काम कर रहे हैं."

बशीर खान ने वक्फ संशोधन बिल के लिए सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने आम मुसलमानों के बारे में सोचा और महत्वपूर्ण वक्फ संशोधन बिल को संसद में पेश किया. जो भू-माफिया हैं और वक्फ की प्रॉपर्टी का इस्तेमाल सिर्फ अपने लिए कर रहे थे, अब वे बेनकाब होंगे. वक्फ की संपत्ति आम लोगों के लिए इस्तेमाल होगी."

विपक्ष पर गंभीर आरोप

बिल का विरोध कर रहे विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए बशीर खान ने कहा, "विपक्ष नहीं चाहेगा कि आम मुसलमान देश के विकास की मुख्यधारा से जुड़े. उनके विरोध का कारण यह भी है कि वक्फ से जुड़ी बड़ी से बड़ी प्रॉपर्टी उनके कब्जे में है. वे अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाते हैं और आम मुसलमानों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन यह पीएम मोदी की सरकार है, जो समाज के आखिरी पायदान पर खड़े मुसलमान के लिए काम कर रही है."

सड़क पर मिठाई बांट रहे मेहताब ने भी 'वक्फ संशोधन बिल' का समर्थन करते हुए इसे माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जरूरी बताया. यह मुसलमानों के हित में है. पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

Read More
{}{}