trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02695976
Home >>Indian Muslim

Mumbai: 'पता नहीं किस तरह...' संभाजी महाराज पर विवादित पोस्ट करने वाले को मुंबई पुलिस ने दबोचा

Controversial Post on Shivaji Maharaj: आर्थिक राजधानी मुंबई के मालाड में एक सोशल मीडिया पोस्ट से विवाद पैदा हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैना किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच जुटी हुई है.  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 27, 2025, 11:07 AM IST
Share

Mumbai News Today: मुंबई के मालवणी इलाके में छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र 50 साल है. इस विवादित पोस्ट के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वाजिद हजरत मोमिन नाम के शख्स ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "पता नहीं किस तरह मारा था औरंगजेब ने, कि दर्द की आवाज आज तक हो रही है." इस पोस्ट को संभाजी महाराज के संदर्भ में देखा गया, जिसे कई लोगों ने अपमानजनक माना. पोस्ट वायरल होने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया और दो समुदायों के बीच विवाद की स्थिति बन गई. 

विवादित पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद मालवणी पुलिस हरकत में आई और वाजिद को हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक,इस पोस्ट से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा. वाजिद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है. 

मालवणी पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि वाजिद हजरत मोमिन ने यह पोस्ट क्यों लिखी और इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी. साथ ही, पुलिस यह भी देख रही है कि क्या इस मामले में कोई और भी शामिल है. यह घटना मालाड के मालवणी इलाके में हुई, जो पहले भी संवेदनशील मामलों को लेकर चर्चा में रहा है. 

पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ाई सुरक्षा

पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, लेकिन कुछ संगठनों ने इस पोस्ट के खिलाफ विरोध जताया है. मालवणी पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले की पूरी तस्वीर साफ होगी.

Read More
{}{}