trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02848813
Home >>Muslim News

Mumbai Train Blast: 18 साल जेल में रहने के बाद 12 मुसलमान बरी; नहीं मिला कोई सबूत

Mumbai Train Blast मामले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी 12 मुस्लिम आरोपियों  को बरी कर दिया है. इनमें से एक की मौत भी हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट का मनना है कि सबूत रिलायबल नहीं थे.

Advertisement
Mumbai Train Blast: 18 साल जेल में रहने के बाद 12 मुसलमान बरी; नहीं मिला कोई सबूत
Sami Siddiqui |Updated: Jul 21, 2025, 12:46 PM IST
Share

Mumbai Train Blast: सबूतों के अभाव में 2006 में हुए मुंबई ट्रेन विस्फोट में दोषी ठहराए गए सभी 12 मुस्लिम आरोपियों को बरी कर दिया गया है. इनमें से एक शख्स की पहले ही मौत हो चुकी है. 19 साल बाद आए इस फैसले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सबूतों को विश्वसनीय नहीं माना जा सकता.

मुंबई ट्रेन बॉम्बिंग में कोर्ट का बड़ा फैसला

11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेनों में सीरीज ब बम धमाके हुए थे. इस मामले में निचली अदालत ने 12 लोगों को दोषी ठहराया था, अब हाई कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया है. इनमें से पांच को मौत की सजा और सात को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.  इस धमाके में 189 लोगों की जान चली गई थी. जबकि 827 से अधिक यात्री घायल हुए थे.  

सितंबर 2015 में सुनाया गया था फैसला

हाई कोर्ट ने 30 सितंबर 2015 को मकोका (MCOCA) की स्पेशल कोर्ट ने ये फैसला सुनाया था. जिसे खारिज करते हुए हआई कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष (Prosecution) कोई भी ठोस सबूत पेश नहीं कर पाया जिससे दोष सिद्ध हो सकेय

कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा?

- अभियोजन यह तक साबित नहीं कर पाया कि धमाकों में किस तरह का विस्फोटक इस्तेमाल हुआ था.
- आरोपियों के कबूलनामों की वैधता संदेह के घेरे में रही.
- बचाव पक्ष की यह दलील स्वीकार की गई कि आरोपियों से कथित कबूलनामे से पहले उन्हें प्रताड़ित किया गया था.
- गवाहों की पहचान में सही प्रोसेस का पालन नहीं हुआ था, और जो गवाह कोर्ट में आरोपियों की पहचान कर रहे थे, उनकी गवाही को अविश्वसनीय माना गया.

बता दें, मामले में विशेष मकोका अदालत ने 2015 में पांच आरोपियों को मौत की सजा सुनाई थी और सात को उम्रकैद दी गई थी. लेकिन हाई कोर्ट ने कहा कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ पेश किए गए सबूत नाकाफी हैं. भारतीय आपराधिक कानून के तहत, किसी भी आरोपी को दी गई फांसी की सजा को लागू करने से पहले उच्च न्यायालय की पुष्टि आवश्यक होती है। इसी प्रक्रिया के तहत बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी.

31 जनवरी 2024 में अपना फैसला रखा सुरक्षित

हाई कोर्ट की विशेष पीठ, जिसमें जस्टिस अनिल किलोर और जस्टिस एस.एम. चंदक शामिल थे, ने करीब सात महीने की सुनवाई के बाद 31 जनवरी 2024 को अपना फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे अब सुनाया गया है.

 

Read More
{}{}