trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02670964
Home >>Muslim News

Abu Azmi के बयान पर विवाद, अब शायर मुनव्वर राणा के बेटे ने लिखी औरंगजेब पर शायरी

Tabrez Rana: मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने औरंगजेब को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पिता की शायरी पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर मुगल शासक की तारीफ की है. 

Advertisement
Abu Azmi के बयान पर विवाद, अब शायर मुनव्वर राणा के बेटे ने लिखी औरंगजेब पर शायरी
Sami Siddiqui |Updated: Mar 06, 2025, 11:16 AM IST
Share

Tabrez Rana: फेमस शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज़ राणा ने अब मुगल शासक औरंगजेब को लेकर कमेंट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में औरंगजेब की सादगी की तारीफ की है. तबरेज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि औरंगजेब बड़ी सादगी वाली जिंदगी जीते थे. उनका यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब समाजवादी पार्टी लीडर अबू आजमी को औरंगजेब की तारीफ करने पर पूरे बजट सेशन के लिए निलंबित कर दिया गया है.

औरंगजेब पर क्या बोले मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज?

तबरेज ने अपने वालिद की शायरी को शेयर करते हुए औरंगजेब की तारीफ की है. हालांकि, उन्होंने यह बात सीधे तौर पर नहीं कही है. उन्होंने लिखा,

वज़ारत चंद घंटों की महल मीनार से ऊंचा
मैं औरंगज़ेब हूँ अपने लिए खिचड़ी बनाता हूं

बस इतनी इल्तिजा है तुम इसे गुजरात मत करना
तुम्हें इस मुल्क का मालिक मैं जीते-जी बनाता हूँ

मुझे इस शहर की सब लड़कियां आदाब करती हैं
मैं बच्चों की कलाई के लिए राखी बनाता हूं

अबू आजमी के बयान पर विवाद

बता दें, इससे पहले अबू आजमी ने औरंगजेब पर कमेंट किया था कि वह क्रूर राजा नहीं था. उसने कई मंदिर बनवाए थे. उन्होंने आगे कहा था कि मुगल बादशाह और छत्रपति संभाजी महाराज के बीच लड़ाई हिंदू-मुस्लिम नहीं थी, बल्कि राज्य प्रशासन के लिए थी. उनके इस बयान का काफी विरोध हुआ था और उन्हें बजट सेशन से निलंबित भी कर दिया गया था.

अखिलेश यादव ने किया समर्थन

अबू आजमी के समर्थन में सपा चीफ अखिलेश यादव आए थे. उन्होंने कहा था,"अगर निलंबन का आधार विचारधारा से प्रभावित होने लगे, तो अभिव्यक्ति की आजादी और अधीनता में क्या अंतर रह जाएगा? हमारे विधायक हों या सांसद, उनकी निर्भीकता बेजोड़ है. अगर कुछ लोग सोचते हैं कि 'निलंबन' से उन पर लगाम लग जाएगी, तो यह उनकी नकारात्मक सोच का बचकानापन है."

Read More
{}{}