trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02776177
Home >>Muslim News

ऑस्ट्रेलिया की मुस्लिम सीनेटर फातिमा के साथ छेड़छाड़, शराब पीने के लिए किया फोर्स

Muslim Australian Lawmaker Case: ऑस्ट्रलिया की मुस्लिम सांसद ने अपने पुरुष कलीग पर जबरदस्ती और अनुचित टिप्पणी करने का इल्जाम लगाया है. फातिमा ने दावा किया है कि उनके कलीग ने उन्हें शराब पीने और टेबल पर डांस करने के लिए फोर्स किया है. इस पूरे मामले की शिकायत फातिमा पायमन ने संसदीय निगरानी संस्था में बुधवार को की हैं. 

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया की मुस्लिम सीनेटर फातिमा पायमन
ऑस्ट्रेलिया की मुस्लिम सीनेटर फातिमा पायमन
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 28, 2025, 08:52 AM IST
Share

Muslim Australian Lawmaker Case: ऑस्ट्रेलिया की मुस्लिम सांसद फातिमा ने बुधवार यानी कि 28 मई को संसदीय निगरानी संस्था में एक पुरुष कलीग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पुरुष कलीग ने उन्हें शराब पीने और टेबल पर डांस करने के लिए फोर्स किया था.

सीनेटर फातिमा पायमन ने दावा किया है कि एक ऑफिशियल प्रोग्राम में उनके एक पुरुष कालिग्ज ने नशे में धुत होकर, उन्हें शराब पीने और टेबल पर डांस करने के लिए फोर्स किया था. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत संसदीय निगरानी संस्था में 28 मई को दर्ज कराई हैं. फातिमा पायमन ने बताया है कि उनके कलिग ने उनसे कहा, "चलों आपकों थोड़ी शराब पीलाते हैं और आपको टेबल पर नाचते देखते हैं." 

इस हरकत के बाद फातिमा ने अपने कलिग से कहा, " अरे दोस्त , मैं एक सीमा खींच रही हूं." इसके बाद फातिमा पायमन ऑफिशियल शिकायत करने के लिए चली गई. इसकी जानकारी फातिमा ने नेशनल बॉडकास्ट एबीसी को दी है.

कौन हैं सेनीटर फातिमा 
आपकों बता दें कि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि घटना कब हुई है और कलिग कौन था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक फातिमा पायमन 30 साल की है और इनकी पैदाइश अफगानिस्तान मुल्क की हैं. फातिमा ऑस्ट्रेलिया की संसद में हिजाब पहनने वाली पहली सीनेटर हैं.  स्वतंत्र सीनेटर फातिमा पेमैन ने गाजा के मुश्किल समय में फिलिस्तीनियों की मदद नहीं करने पर सरकार की आलोचना करते हुए वामपंथी सत्तारूढ़ लेबर पार्टी से 2024 में नाता तोड़ लिया.

 

2021 में भी हुई थी ऐसी घटना 
इससे पहले भी 2021 में पूर्व सांसद ब्रिटनी हिगिंस ने इल्जाम लगया था कि संसद के अंदर उनके एक कलिग ने उनके साथ शर्मनाक हरकत की , जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया गया था. बाद में पाया गया कि ऑस्ट्रलिया की संसद में शराब पीना और बदमाशी की घटना आम है. 

Read More
{}{}