trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02548710
Home >>Muslim News

रतलाम: बच्चों की पिटाई और 'जयश्री राम' के नारे लगवाने पर मुसलमानों में गुस्सा, की ये मांग

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम में तीन बच्चों को पीटने और उनसे धार्मिक नारे लगवाने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुस्लिम समुदाय में काफी गुस्सा है.  

Advertisement
रतलाम: बच्चों की पिटाई और 'जयश्री राम' के नारे लगवाने पर मुसलमानों में गुस्सा, की ये मांग
Zee Salaam Web Desk|Updated: Dec 07, 2024, 11:27 PM IST
Share

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम में तीन मुस्लिम बच्चों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स तीनों बच्चों बारी-बारी से थप्पड़ और चप्पल से मारते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगवा रहा है. यह घटना करीब डेढ़ महीने पहले की है, जो अमृत सागर बगीचा क्षेत्र में हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय काफी गुस्सा है. मुस्लिं समुदाय के विरोध प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को अरेस्ट कर सुधार गृह भेज दिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

रतलाम पिछले कुछ वक्त से सांप्रदायिक रूप से काफी संवेदनशील रहा है और हाल ही में यहां तनाव की कई घटनाएं हुई हैं. अब इस वीडियो को लेकर सियासत भी गरमा गई है.कांग्रेस और भाजपा एक दुसरे पर हमलावर है. वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक नाबालिग अन्य 3 नाबालिग बच्चों की पिटाई कर रहा है, वहीं दूसरा आरोपी वीडियो बना रहा है. पुलिस मारपीट करने वाले दूसरे नाबालिग आरोपी की भी पहचान कर ली है और तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि वीडियो में भी जो सारी बातें सामने आई है उन सभी पर जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बच्चे डर की वजह कई दिनों तक नहीं गए स्कूल
उधर,  मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश है और उनका कहना है कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कारवई होना चाहिए. बच्चे तीन अलग अलग परिवार के हैं, जिनमें  से एक के माता-पिता नही हैं. वहीं, अन्य 2 बच्चों के पिता ने ज़ी सलाम से बातचीत में बताया कि घटना पुरानी है, लेकिन बच्चे इतने डर गए थे कि उन्होंने घटना के बाद कुछ भी नहीं बताया और वे स्कूल भी जाने से मना कर दिया. बच्चे डर की वजह से कई दिनों तक स्कूल भी नहीं गए, अब भी बच्चे अकेले घर से बाहर नही निकलते हैं.

सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़ित बच्चों के पिता का कहना इस तरह से छोटे बच्चों की पिटाई करने और उनसे मजहबी नारे लगवाने के पीछे का एक मकसद  यह भी हो सकता है कि आरोपी  सोशल मीडिया और अपने आप को जल्दी हाईलाइट करने के लिए क्या हो, लेकिन इसके बावजूद हम चाहते हैं की सख्त कार्रवाई होना चाहिए.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले पर मुस्लिम समुदाय के नेता इमरान खोकर का कहना है कि राजनीतिक रोटियां सेकने वालों की वजह से इस तरह की घटनाए समाज में बढ़ गईं हैं. आज की ये गंदी सियासत समाज को गलत दिशा में लेकर जा रही है.

 कांग्रेस-BJP में वार-पलटवार
कांग्रेस महासचिव प्रभु राठौर ने आरोप लगाया कि इस घटना कि जिम्मेदार भाजपा है.  कांग्रेस नेता ने  बीजेपी पर आरोप लगाया कि ऐसी घटनाएं  बीजेपी की उत्तेजित बयानबाज़ी से हो रही है. भाजपा सरकार को  इस पर रोक लगानी चाहिए. वहीं, कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा जिला युवा मोर्चा के नेता विप्लव जैन ने कोंग्रेस पर भड़काऊ भाषण का आरोप लगाया है.  उन्होंने कांग्रेस पर सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगाया है और कहा कि कांग्रेस  दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को भड़काऊ भाषण देने से रोकें.

Read More
{}{}