trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02620686
Home >>Muslim News

मुस्लिम बिरादरी के लोगों ने की वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग; ये है पूरा मामला

Waqf Board News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मौजूद थाटीपुर के लोगों ने मांग की है कि मकामी वक्फ बोर्ड को खत्म किया जाना चाहिए. उनका कहना है कि कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा हो रहा है, इस पर कोई कुछ नहीं बोल रहा.

Advertisement
मुस्लिम बिरादरी के लोगों ने की वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग; ये है पूरा मामला
Siraj Mahi|Updated: Jan 28, 2025, 02:50 PM IST
Share

Waqf Board News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों हालात खराब हैं. यहां के कब्रिस्तानों में अतिक्रमण की दिक्कत बढ़ती जा रही है. ऐसे में यहां की मुस्लिम बिरादरी के लोगों ने मांग की है कि वक्फ बोर्ड (Waqf Board) को खत्म किया जाए. इल्जाम है कि कब्रिस्तान में कुछ लोग झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे हैं. इससे वहां पानी भर रहा है. इससे यहां जनाजों को दफनाने में दिक्कत हो रही है. 

सांसद से की शिकायत
मुस्लिम बिरादरी के लोगों ने मकामी भाजपा सांसद भारत सिंह कुशवाहा से गुजारिश की है कि कब्रिस्तान को कब्जे से आजाद कराया जाए. सांसद ने उनकी दिक्कतों को सुना है उसे हल करने की बात कही है.

कब्रिस्तान में कब्जा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऐसे कई कब्रिस्तान हैं जहां पर मुस्लिम बिरादरी के लोग ही कब्जा कर रहे हैं. हालत ये हो गई है कि कई लोगों ने अपने मकान कब्रिस्तान में बढ़ा लिए हैं, तो वहीं कुछ लोग यहां झोपड़ी बना कर रह रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Waqf Bill: सरकार के अपने मतलब के वक्फ बिल को मिली मंजूरी, विपक्ष के सभी ऐतराज खारिज

शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
लोगों का कहना है कि ग्वालियर के थाटीपुर में मौजूद कब्रिस्तान में कब्जा होने की वजह से मुर्दों को दफनाना मुश्किल हो गया है. अगर यहां पर मुर्दों को दफनाया जाता है कि यहां कब्जा किए हुए लोग आपत्ति दर्ज कराते हैं. वह लोग लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर देते हैं. इस मामले में मकामी वक्फ कमेटी समेत जिला और नगर निगम इंतेजमिया को भी जानकारी दी गई है, लेकिन कोई कार्वराई नहीं हुई. 

वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग
इस तरह से परेशान लोगों ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग रखी है. लोगों ने सांसद भारत सिंह से मुलाकात की है और कब्रिस्तान से कब्जा हटाने की मांग की है.

2 गैर मुस्लिम होंगे शामिल
ख्याल रहे कि वक्फ बिल में बदलाव के लिए संसद की संयुक्त समिति यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) ने मंजूरी दे दी है. JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने सोमवार को इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि फाइनल मीटिंग में सभी 44 संशोधनों पर बात हुई है. इनमें एनडीए सांसद ने 14 सुझावों को मंजूरी दी है. इस बात पर सहमति बनी है कि वक्फ बोर्ड में 2 गैर मुस्लिम सदस्यों का रहना जरूरी है.

Read More
{}{}