trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02721031
Home >>Muslim News

दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून को लेकर कहा- शुक्रिया

Dawoodi Bohra Community on Waqf Law: वक्फ अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच दाऊदी बोहरा समुदाय ने इस पर सरकार का समर्थन किया है. समुदाय का एक प्रतिनिधिनमंडल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस कानून को लागू करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.  

Advertisement
दाऊदी बोहरा समुदाय ने की पीएम मोदी से मुलाकात
दाऊदी बोहरा समुदाय ने की पीएम मोदी से मुलाकात
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 17, 2025, 10:25 PM IST
Share

Delhi News Today: दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार (17 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दाऊदी बोहरा समुदाय ने हाल ही में जरिये वक्फ अमेंडमेंट एक्ट 2025 पारित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. समुदाय ने वक्फ अमेंडमेंट एक्ट को लंबे समय से लंबित मांग बताया. इस मुलाकात के समय प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दाऊदी बोहरा समुदाय के जरिये लंबे समय से इस कानून की मांग की जा रही थी, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के विजन को बल मिला है. 

पीएम मोदी ने दिया ये आश्वासन

दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति में अपनी पूर्ण आस्था जताई. उन्होंने कहा कि सरकार के जरिये लिए गए फैसले सभी वर्गों के समावेश और प्रगति को बढ़ावा देते हैं. प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के अगुवाई में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना की और उनके प्रयासों के लिए शुक्रिया अदा किया. प्रधानमंत्री ने भी समुदाय के प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए उनके योगदान की सराहना की और आश्वासन दिया कि सरकार सभी समुदायों के समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

कौन है दाऊदी बोहरा समुदाय

दाऊदी बोहरा समुदाय का ताल्लुक मुस्लिम संप्रदाय से है, जो मुख्य रूप से पश्चिम भारत से है और जिसके सदस्य दुनिया के 40 से अधिक देशों में बसे हुए हैं. दाऊदी बोहरा समुदाय अपनी विरासत को मिस्र में पैगंबर मोहम्मद के प्रत्यक्ष वंशज, फातिमी इमामों से जोड़ता है. दुनियाभर के दाऊदी बोहराओं का मार्गदर्शन उनके नेता अल-दाई अल-मुतलक (अप्रतिबंधित प्रचारक) करते हैं, जिनका संचालन पहले यमन से होता था और पिछले 450 वर्षों से भारत से किया जा रहा है.

मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam

 

Read More
{}{}