trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02867016
Home >>Indian Muslim

Chhattisgarh: पत्नी को फोन पर तीन बार बोला तलाक़ और रिश्ता खत्म; साले ने खोला बहनोई का राज़!

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग कर दूसरी शादी कर ली और अपनी पहली पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया है. इस घटना के बाद पीड़िता के परिवार वालों ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
Chhattisgarh: पत्नी को फोन पर तीन बार बोला तलाक़ और रिश्ता खत्म; साले ने खोला बहनोई का राज़!
Zeeshan Alam|Updated: Aug 04, 2025, 02:44 PM IST
Share

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में तलाक देने का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फोन के जरिए तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया. इस घटना से आस पास के लोग हैरान हैं. इसके बाद पीड़ित पत्नी ने अपने आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक़ कानून के तहत मुकद्दमा दर्ज किया करवाया है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इरफान वारसी नाम के एक व्यक्ति की शादी वर्ष 2017 में कांकेर की एक मुस्लिम महिला से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही इरफान का दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया. यह बात की जानकारी मिलने पर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गए. बाद में इरफान ने प्रेमिका से शादी कर ली और उसे घर भी ले आया, जबकि पहली पत्नी अपने मायके (कांकेर)  में ही रह रही थी.

इस बीच, 20 जून 2025 को इरफान ने अपनी पहली पत्नी को फोन कर तीन बार "तलाक़" बोल दिया. घटना के वक्त महिला का भाई सऊदी अरब में हज यात्रा पर था. पीड़िता ने सारी बात अपने भाई को बताई, जिसने सऊदी से ही इरफान को फोन कर समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी.

अब पीड़िता का भाई मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ कांकेर कोतवाली पहुंचा और आरोपी इरफान के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. उनका कहना है कि तीन तलाक़ पर केंद्र सरकार ने कानून बना दिया है और इसके बावजूद इस तरह का कदम उठाना न सिर्फ कानूनी अपराध है बल्कि इस्लामी दृष्टिकोण से भी निंदनीय है.

अंजुमन इस्लामिया कांकेर के अध्यक्ष जावेद मेमन ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा, "तीन तलाक़ का यह तरीका न इस्लाम में जायज़ है और न ही समाज के लिए उचित. इस तरह का व्यवहार मुस्लिम समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाता है. तीन तलाक़ अब कानूनी रूप से भी अपराध है और इस कानून का पालन हर मुस्लिम को करना चाहिए. वहीं, कांकेर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read More
{}{}