trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02608909
Home >>Muslim News

मुस्लिम शख्स ने 'लव जिहाद' का इल्जाम लगाने वालों को दिखाया आइना; हिंदू रीति रिवाज से की शादी

UP News: उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती में एक मुस्लिम शख्श ने प्यार के लिए अपना मजहब और नाम दोनों बदल लिया है. शख्स ने अपनी प्रेमिका से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है. लड़की ने अपने भाइयों और हिंदू संगठनों से अपील की है कि वह इस शादी को कुबूल करें.

Advertisement
मुस्लिम शख्स ने 'लव जिहाद' का इल्जाम लगाने वालों को दिखाया आइना; हिंदू रीति रिवाज से की शादी
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 20, 2025, 09:54 AM IST
Share

Muslim Marriage With Hindu: जब किसी शख्स पर प्यार का परवान चढ़ता है, तो वह जाति-पात और मजहब का बन्धन नही देखता. इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में देखने को मिला है. यहां एक मुस्लिम शख्स ने अपने प्यार के लिए अपना मजहब बदल दिया. लड़के ने हिंदू रीति-रिवाज से अपनी प्रेमिका के साथ शादी कर ली है. लड़की ने हिन्दू भाइयों, धर्म संगठनों से इस शादी को कुबूल करने अपील की है. यह शादी उन लोगों के लिए आइना है जो मुसलमानों पर तथाकथित 'लव जिहाद' करने का इल्जाम लगाते हैं.

प्यार के लिए बदला मजहब
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मुस्लिम शख्सन ने अपने प्यार के लिए अपना नाम और मजहब तबदील कर दिया है. शख्स ने प्यार के लिए न सिर्फ अपना मजहब और नाम बदला बल्कि लड़की के कहने पर हिंदू रीति रिवाजो से शादी कर ली है. नगर थाना इलाके के रहने वाले सद्दाम ने अपने प्यार की खातिर नाम और मजहब दोनों तबदील कर दिया है. शख्स ने अपना नाम शिव शंकर सोनी रख लिया. सद्दाम हिंदू रीति-रिवाज से अपनी प्रेमिका के साथ शिव मंदिर में सात फेरे लिए. 

यह भी पढ़ें: Bareilly News: इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने से क्या होती है शांति भंग? चार लोग गिरफ्तार

10 साल पहले हुई थी मुलाकात
आप को बता दें सद्दाम अनु की मुलाक़ात 10 साल पहले हुई थी, वे पहले दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. अनु सोनी और सद्दाम दोनों ने एक साथ रहने की कसमें खाईं. प्रेमिका अनु जब सद्दाम से शादी करने का दवाब बनाने लगी, तो सद्दाम के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. इसके बाद सद्दाम घर वालों ने उसे बेदखल कर दिया. हालांकि सद्दाम किसी भी कीमत पर यह शादी करना चाहता था, इसलिए वह अपने फैसले पर अड़ा रहा.

मर्जी से की शादी
इसके बाद रविवार को सद्दाम ने अपनी रजामंदी से हिंदू धर्म अपना कर शिव मंदिर में अपनी प्रेमिका अनु से शादी की. सद्दाम ने अपने नाम बदल कर शिव शंकर सोनी रख लिया. प्रेमी सद्दाम व प्रेमिका अनु नगर थाना इलाके के रहने वाले हैं. प्रेमिका ने बताया कि हम दोनों अपना एक घर बना कर एक साथ रहेंगे. अब सद्दाम नहीं शिव शंकर हमारा पति है.

रिपोर्ट: राघुवेंद्र कुमार

Read More
{}{}