trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02418485
Home >>Muslim News

वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को शामिल करने पर हंगामा; विपक्षी सांसदों ने पूछे ये तीखे सवाल

Waqf Board Amendment Bill: वक्फ (संशोधन) कानून पर गौर व फिक्र करने के लिए जेपीसी नाम की कमिटी बनाई गई. बीते रोज इस कमिटी की बैठक हुई. बैठक में विपक्षी सांसदों ने कमिटी से तीखे सवाल पूछे. इसके अलावा बोर्ड में गैर मुस्लिम सांसदों को शामिल किए जाने पर नाराजगी जाहिर की.

Advertisement
वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को शामिल करने पर हंगामा; विपक्षी सांसदों ने पूछे ये तीखे सवाल
Siraj Mahi|Updated: Sep 08, 2024, 06:56 AM IST
Share

Waqf Board Amendment Bill: वक्फ (संशोधन) कानून पर विचार करने के लिए बनाई गई जेपीसी की चौथी बैठक में भी जोरदार हंगामा हुआ. जेपीसी की बैठक में आए मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों ने जहां बिल की जरूरत और इसके प्रावधानों पर सवाल उठाते हुए इसकी कड़ी मुखालफत की. वहीं विपक्षी सांसदों ने भारतीय पुरातत्व सर्वे की तरफ से बैठक में दिए गए प्रजेंटेशन को ही गलत बताते हुए बैठक में हंगामा कर दिया.

ओवैसी की बहस
शुक्रवार की बैठक में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. विपक्षी सांसद संजय सिंह और असदुद्दीन ओवैसी की भाजपा सांसदों के साथ कई बार तीखी बहस हुई. शुक्रवार को संसद भवन परिसर में हुई जेपीसी की चौथी बैठक में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वे-(एएसआई) के अधिकारियों ने अपना प्रजेंटेशन पेश किया, हालांकि विपक्षी दलों के सांसदों ने उनकी तरफ से पेश किए गए आंकड़ों को ही गलत बताते हुए बैठक में हंगामा कर दिया.

132 संपत्तियों पर विवाद
विपक्षी दलों के सांसदों ने एएसआई अधिकारियों पर जेपीसी को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए यहां तक चेतावनी दे दी कि ऐसा करने के लिए इनके खिलाफ विशेषाधिकार का मामला बन जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, एएसआई के अफसरों ने बैठक में यह बताया कि वक्फ बोर्ड के साथ देशभर में 132 संपत्तियों को लेकर उनका विवाद है, लेकिन आप सांसद संजय सिंह ने तुरंत इस आंकड़े को गलत बताते हुए कहा कि आप पूरे देश के लिए 132 का आंकड़ा बता रहे हैं, जबकि सिर्फ दिल्ली में ही एएसआई ने 172 वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है. इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी तकरार हुई.

यह भी पढ़ें: Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बिल पर गठित JPC की बैठक में तीखी बहस; सरकारी अफसर नहीं दे पाए जवाब

जकात फाउंडेशन भी शामिल
अधिकारियों ने पर्यटन के लिहाज से काफी अहम और लोकप्रिय 53 स्मारकों की एक लिस्ट भी समिति के सामने रखी, जिस पर दीगर वक्फ बोर्डों के साथ विवाद चल रहा है. विभाग की तरफ से यह भी बताया गया कि इनमें से कई स्मारकों को बहुत पहले ही वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को हुई जेपीसी की बैठक में जकात फाउंडेशन ऑफ इंडिया और तेलंगाना वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों ने भी विस्तार से अपनी बात रखते हुए पुरजोर शब्दों में बिल की मुखालफत की. 

गैर मुस्लिम को शामिल न करें
मुस्लिम संगठनों ने वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को शामिल करने, कलेक्टर को ज्यादा अधिकार देने, वक्फ बाई यूजर को हटाने, वक्फ को संपत्ति दान करने के लिए 5 साल का प्रैक्टिसिंग मुस्लिम होने की अनिवार्य शर्त जैसे कई प्रावधानों को पूरी तरह से गलत बताते हुए बिल की जरूरत और सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाया. इसी दौरान एक भाजपा सांसद के यह कहने पर कि वक्फ बोर्ड एक गैर-इस्लामिक संस्था है क्योंकि कुरान में इसका जिक्र नहीं है, असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की. इस मुद्दे पर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.

Read More
{}{}