UPSC Result 2024 Update: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आज मंगलवार (22 अप्रैल) को प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं में भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी के रिजल्ट पर पूरे देश की नजर होती है. इस बार शक्ति दूबे यूपीएससी में पहला रैंक हासिल किया. टॉपरों की लिस्ट में पहले 10 लोगों में 3 लड़कियां शामिल हैं. हालांकि, इस बार टॉप में कोई भी मुस्लिम कैंडिडेट शामिल नहीं है.
यूपीएससी का शुमार देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक माना जाता है. यूपीएससी तीन चरण के एग्जाम के बाद सफल अभ्यर्थियों को आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस समेत ग्रुप और ग्रुप बी के अलग-अलग पदों पर सेवा के लिए सेलेक्ट किया जाता है. इस बार लाखों अभ्यर्थियों में से 1009 उम्मीदवारों ने यूपीएससी टॉपर बने. इस बार देश के सबसे अल्पसंख्यक आबादी में यानी मुस्लिम समुदाय से एक भी कैंडिडेट टॉप टेन में शामिल नहीं है.
आलम यह है कि टॉप टेन छोड़े टॉप 20 और 30 में कोई मुस्लिम शामिल नहीं है. मुस्लिम अभ्यर्थियों में इरम चौधरी यूपीएससी टॉपर में शामिल हैं. उनकी ऑल इंडिया रैंक 40 है. इसी तरह फर्खंदा कुरैशी की रैंक 67 है. यूपीएससी की टॉप 100 टॉपर्स की लिस्ट पर नजर डालें, तो सिर्फ यही दो मुस्लिम कैंडिडेट नजर आते हैं.
इसी तरह मोहद मुनीब भट ने 131, आदिबा अनाम अशफाक अहमद- 142, वसीम उर रहमान- 281, मो. नायाब अंजुम- 292, मोहद हैरिस मीर- 314, मोहद शौकत अजीम- 345, अलिफा खान- 417, नादिया अब्दुल रशीद- 429 और नजमा ए सलाम- 442 रैंक के साथ टॉप 500 में शामिल मुस्लिम कैंडिडेट हैं. यूपीसीसी 2024 में कुल 34 कैंडिडेट ने सफलता हासिल की है.
हालिया कुछ सालों में यूपीएससी एग्जाम में सफल होने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या इस बार कम है. इससे पहले साल 2023 के यूपीपीएस एग्जाम में 1016 उम्मीदवारों में 50 उम्मीदवार सफल हुए थे. इसी तरह 2022 में 933 सफल उम्मीदवारों 42 मुस्लिम थे. जबकिय 2021 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 685 में से 25 कैंडिडेट सफलता का परचम लहराया था.
इसी तरह साल 2020 में 761 टॉपर्स में से 31 मुस्लिम थे. इससे पहले 2019 में 829 में से 42 मुस्लिम उम्मीदवार थे और 2018 में 769 में से 27, 2017 में 980 में 50 और 2016 में 1099 में से 52 मुस्लिम उम्मीदवारों ने सफलता का स्वाद चखा था. साल 2015 में 37, 2014 में 40 और 2013 में महज 34 मुस्लिम उम्मीदवार ने सिविल सर्विसेज एग्जाम पास कर देश की प्रतिष्ठित सेवाओं के चयनित हुए थे.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam