Muzaffarnagar News Today: मुजफ्फरनगर से एक कथित धर्मांतरण का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 15 साल के नाबालिग का ब्रेन वॉश कर धर्म बदलवाने का दावा किया जा रहा है. इस मामले में किशोर के परिजनों ने सिविल लाइन थान में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
यह पूरा मामला मुजफ्फरनगर सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. इस मामले में किशोर के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले इमरान नाम के शख्स ने उनके नाबालिग बेटे को धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रची. किशोर के परिजनों ने आरोपी इमरान पर ब्रेश वॉश कराने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि, इस मामले में अभी तक आरोपी का कोई पक्ष सामने नहीं आया है.
परिजनों का दावा है कि इमरान ने नाबालिग को दिल्ली और रूड़की के कलियर शरीफ ले जाकर उसका ब्रेन वॉश किया. इतना ही नहीं आरोपी ने किशोर का खतना कराया, कलमा पढ़वाया और उसका नाम बदलकर सूफियान रख दिया. धर्म परिवर्तन कराने के बाद किशोर पर मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए दबाव बनाया गया और उसे सऊदी अरब ले जाने की योजना बनाई गई.
परिजनों का आरोप है कि किशोर की कथित आरोपी इमरान से मुलाकात राजकीय मैदान में आने-जाने के दौरान हुई थी. इमरान ने धीरे-धीरे बच्चे पर अपना प्रभाव जमाया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. परिजनों के मुताबिक, नाबालिग को पहले रूड़की के कलियर शरीफ ले जाकर उसका दिमागी तौर पर ब्रेन वॉश किया गया.
इसके बाद किशोर का होली एंजल्स स्कूल के पास एक सैलून में खतना कराया गया. परिजनों ने दावा किया कि इस मौके पर किशोर को कलमा पढ़वाया गया और फिर हलीम बिरयानी खिलाकर उसका धर्म भ्रष्ट कराने की कोशिश की गई. नाबालिग के धर्म परिवर्तन की खबर सामने आते ही यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसकी शिकायत मिली है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. उन्होंने कहाकि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी