Muzaffarnagar Molestation Case: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में एक 65 साल के बुजुर्ग ने सरेराह एक लड़की से छेड़छाड़ की. इसके बाद आरोपी को पीड़िता ने पीट दिया. हालांकि, जब तक लोग कुछ समझ पाते आरोपी मौके से भागने कामयाब रहा है. यह घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
यह पूरा मामला मुजफ्फरनगर शहर के खालापार थाना क्षेत्र की है, जहां एक बुज़ुर्ग के जरिये लड़की से सरेआम छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बुज़ुर्ग ने भीड़भाड़ का फायदा उठाकर लड़की को गलत तरीके से छूने (बैड टच) की कोशिश की. पीड़िता ने साहस दिखाते हुए उसे मौके पर पकड़ लिया और बीच सड़क पर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
घटना सिटी सेंटर के बाहर की है. आरोपी की पहचान रियाज (65) के रूप में हुई है, जो पान मंडी इलाके का रहने वाला है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि रियाज कुर्ता-पैजामा और लंबी दाढ़ी में नजर आ रहा है. जैसे ही वह लड़कियों के पास से गुजरता है, वह एक लड़की को पीछे से अश्लील तरीके से छूता है. इसके बाद लड़की तुरंत रियाज का पीछा करती है और उसे पकड़कर थप्पड़ मारती है. भीड़ इकट्ठा हो जाती है, लेकिन रियाज वहां से भाग निकलता है.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके बाद रियाज की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि आरोपी पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, लेकिन अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी. इस बार लड़की ने हिम्मत दिखाई, जिसके चलते उसे पकड़ना संभव हुआ.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें रियाज का हाथ टूटा हुआ नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने उसी हाथ को तोड़ा है जिससे उसने युवती से छेड़छाड़ की थी. वीडियो में उसका हाथ कांपता हुआ दिख रहा है.
दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपी रियाज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने माना कि वह पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई न होने से उसका हौसला बढ़ता गया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.