trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02852668
Home >>Muslim News

'मुंबई ब्लास्ट केस में बेगुनाह बरी फिर...' NCP के इस मुस्लिम नेता ने अपनी ही सरकार को घेरा

Maharashtra Politics: हालिया दिनों मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में 12 मुस्लिम नौजवानों को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी कर दिया. कोर्ट के इस फैसले का NCP (अजित पवार गुट) नेता सैयद जलालुद्दीन ने स्वागत किया और मुआवजे की मांग की है. उन्होंने जांच एजेंसियों की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की.  

Advertisement
एनसीपी एपी गुट के नेता सैयद जलालुद्दीन (फाइल फोटो)
एनसीपी एपी गुट के नेता सैयद जलालुद्दीन (फाइल फोटो)
Raihan Shahid|Updated: Jul 23, 2025, 11:01 PM IST
Share

Mumbai News Today: मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाईकोर्ट के जरिये 12 आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद सियासत तेज हो गई है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एनसीपी (अजीत पवार गुट) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद जलालुद्दीन ने कहा कि हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं. सैयद जलालुद्दीन ने कहा कि जिन लोगों की जिंदगी के कई कीमती साल इस केस में बर्बाद हो गए, उन्हें अब इंसाफ और मुआवजा दोनों मिलना चाहिए.

सैयद जलालुद्दीन ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है जो न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि इससे उनकी मंशा जाहिर होती है. उन्होंने कहा, "मेरी पार्टी की सरकार से मांग है कि जिन बेकसूर लोगों की जिंदगी के बेशकीमती लम्हें जेल में खराब हो गए, उनको मुआवजा दिया जाना चाहिए."

एनसीपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद जलालुद्दीन ने आगे कहा,"अपनी बेगुनाही साबित करने में और जेल में बंद रहने की वजह से, जिंदगी के जो साल खराब हुए हैं. इसके लिए जिम्मेदार जांच एजेंसियों के अधिकारियों और दूसरे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जरुरत है." उन्होंने कहा, "जिन एजेंसियों ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से जांच की, मुस्लिम नौजवानों की जिंदगी से खिलवाड़ किया है. मेरी मांग है कि जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए." 

बेगुनान मुस्लिम नौजवानों के जबरन जेल में डालने के लिए एनसीपी नेता सैयद जलालुद्दीन ने केंद्र और महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सिर्फ महाराष्ट्र के लिए ही नहीं बल्कि मुल्क के अलग-अलग हिस्सों में जहां भी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुए हैं या इस तरह के मामले हुए हैं. उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

बीजेपी के साथ अपने गठबंधन पर बोलते हुए सैयद जलालुद्दीन ने कहा कि हमारा गठबंधन रणनीतिक है. हमारे आदर्श सावरकर नहीं बल्कि गांधी, मौलाना आजाद और बाबा साहब अंबेडकर हैं. हम हर समुदाय की आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनसीपी के राष्ट्रीय नेता अजीत पवार ने हमेशा मुसलमानों के हक की बात की है और उनके लिए कई काम किए हैं. इस मुद्दे को लेकर भी वे बीजेपी नेताओं से बात करेंगे.

रामपुर से सांसद मोहित बाल्यनदी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मस्जिद जाने पर के सवाल सैयद जलालुद्दीन ने कहा, "इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है." उन्होंने कहा, "यह सवाल बीजेपी से पूछा जाना चाहिए कि उन्हें किस बात से आपत्ति है."

ये भी पढ़ें: रंगदारी न देने पर मुस्लिम कॉलेज प्रबंधक पर धर्म परिवर्तन का केस; पुलिस ने शब्बीर अहमद को भेजा जेल

 

Read More
{}{}