Arshad Nadeem Account Ban: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार लगातार पाकिस्तानी अकाउंट्स पर चाबुक चला रही है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब खेल की दुनिया में भी दिखने लगा है. पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर अर्शद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में ब्लॉक कर दिया गया है.
इस कदम को दोनों देशों के बीच संवेदनशील माहौल का नतीजा माना जा रहा है. हाल ही में भारतीय ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के जरिए आयोजित "नीरज चोपड़ा क्लासिक" (NC Classic) में अर्शद नदीम को बुलाया गया था, जिस न्यौते को उन्होंने ठुकरा दिया था. इसके पीछे उन्होंने अपने बिजी होना कारण बताया था.
अर्शद नदीम ने 2024 पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचते हुए 92.97 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. यह ओलंपिक इतिहास में सबसे लंबी थ्रो और जेवलिन इतिहास में छठी सबसे लंबी दूरी थी.
इस मामले पर नीरज चोपड़ा ने भावुक बयान जारी कर सोशल मीडिया पर कहा था कि मैं आमतौर पर ज्यादा कुछ नहीं बोलता, लेकिन जब बात देश के सम्मान और परिवार की होती है तो चुप नहीं रह सकता. मैंने अर्शद को खिलाड़ी के तौर पर, खेल भावना के तहत आमंत्रित किया था. इसका कोई और मतलब नहीं था. इस इवेंट का मकसद भारत को एक वर्ल्ड क्लास स्पोर्टिंग डेस्टिनेशन बनाना था.
नीरज ने यह भी साफ किया कि अर्शद को निमंत्रण हमले से दो दिन पहले, सोमवार को भेजा गया था. उन्होंने कहा कि हमले के बाद जो कुछ हुआ, उसमें अर्शद का आना वैसे भी मुमकिन नहीं था.