trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02050230
Home >>Muslim News

कहा- "हकीकत में ये नया साल है", सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले पर आया बिलकिस बानो का रिएक्शन

Bilkis Bano Reaction: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई रद्द किए जाने के फैसले पर बिलकिस बानो का रिएक्शन आया है. बिलकिस बानों ने कहा है कि यह साल उनके लिए नया साल है.

Advertisement
कहा- "हकीकत में ये नया साल है", सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले पर आया बिलकिस बानो का रिएक्शन
Siraj Mahi|Updated: Jan 08, 2024, 11:29 PM IST
Share

Bilkis Bano Reaction: साल 2002 के गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो ने कहा है कि उनके परिवार की हत्या करने और उनके साथ सामूहिक बलात्कार करने के जिम्मेदार 11 लोग जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने कहा कि यह दिन उनके लिए "वास्तव में नया साल" है. इससे पहले आज, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि 2002 के गुजरात दंगों के दौरान कत्ल और बालात्कार करने वाले और पिछले साल "अच्छे व्यवहार" के लिए रिहा किए गए 11 दोषियों को जेल वापस लौटना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोषियों को दो हफ्ते के भीतर आत्मसमर्पण करना होगा.

जजों ने कहा कि गुजरात इन लोगों को रिहा करने में सक्षम नहीं है, क्योंकि केवल वही राज्य महाराष्ट्र जहां मुकदमा चला था वहीं ही ऐसा करने के लिए अधिकृत है. 

बिलकीस बानो एक स्टेटमेंट में कहा कि "मैं राहत के आंसू रोई हूं. मैं डेढ़ साल से ज्यादा वक्त में पहली बार मुस्कुराई हूं. मैंने अपने बच्चों को गले लगाया है. ऐसा लगता है जैसे पहाड़ के आकार का पत्थर मेरे सीने से हटा दिया गया है, और मैं फिर से सांस ले सकती हूं."

उन्होंने कहा, "इंसाफ ऐसा ही लगता है. मुझे, मेरे बच्चों और हर जगह की महिलाओं को, समान न्याय के वादे में आशा देने के लिए मैं भारत के सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देती हूं."

उन्होंने कहा, "डेढ़ साल पहले, 15 अगस्त, 2022 को, जब उन लोगों को, जिन्होंने मेरे परिवार को खत्म कर दिया था और मेरे अस्तित्व को आतंकित कर दिया था, जल्दी रिहाई दे दी गई, तो मैं ढह गई." उन्होंने कहा, "उस दौर में जो लोग उनके साथ खड़े थे, उनकी एकजुटता और ताकत के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं." बानो ने कहा, "आपने मुझे न केवल मेरे लिए, बल्कि भारत की हर महिला के लिए न्याय के विचार को बचाने के लिए संघर्ष करने की इच्छाशक्ति दी. मैं आपको धन्यवाद देती हूं."

ख्याल रहे कि बिल्कीस बानो के दोषियों को पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर गुजरात सरकार ने एक अप्रचलित कानून के तहत से रिहा कर दिया था, जिससे पूरे देश में आक्रोश की लहर फैल गई थी. बिलकिस बानो ने कहा कि उन्हें रिहाई के बारे में सूचित नहीं किया गया था. बिलकिस ने इससे उनकी सुरक्षा को होने वाले बड़े खतरे के बारे में चिंता व्यक्त की.

दोषियों के बाहर निकलने पर, लोगों का मिठाइयों और मालाओं के साथ नायक की तरह स्वागत किया गया. उनमें से कुछ को बाद में भाजपा सांसद और विधायक के साथ मंच साझा करते देखा गया.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Read More
{}{}