New York Mayor Election: न्यूयॉर्क सिटी से भारतीय मूल के जोहरान ममदानी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर अमेरिका में सियासी पारा चरम पर है. जोहरान ममदानी, न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर उम्मीदवार हैं. वह लगातार राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों और फिलिस्तीन पर इजरायल के हमलों की पुरजोर विरोध कर रहे हैं. यही वजह है कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता और खुद ट्रंप लगातार जोहरान ममदानी को निशाना बना रहे हैं.
वहीं, अब रिपब्लिकन नेता ब्रैंडन गिल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर जोहरान ममदानी की एक वीडियो शेयर नस्लीय विवादित टिप्पणी की है. इस वीडियो में जोहरान ममदानी अपने हाथों से बिरयानी खाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. हाथ से खाना भारत और दक्षिण एशियाई संस्कृति में सामान्य परंपरा है. ब्रैंडन गिल ने ममदानी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पश्चिमी रीति रिवाजों को अपनाने की जरुरत है, क्योंकि सभ्य लोग इस तरह से खाना नहीं खाते हैं.
सोशल मीडिया पर मेयर पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी का विरोध करना ब्रैंडन गिल को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया यूजर्स गिल की आलोचना करते हुए इसे 'नस्लवादी' बयान बताया. टेक्सास में अमेरिका के प्रतिनिधि ब्रैंडन गिल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "अमेरिका में सभ्य लोग इस तरह से खाना नहीं खाते हैं. अगर आप पश्चिमी रीति-रिवाजों को अपनाने से इंकार करते हैं, तो तीसरी दुनिया में वापस चले जाएं."
ब्रैंडन गिल के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई यूजर्स ने यह कहते हुए रिपब्लिकन नेता ब्रैंडन गिल की आलोचना की कि उनकी पत्नी डैनिएल डीसूजा भारतीय मूल की हैं और उनके पिता हैं दिनेश डीसूजा, जो एक दक्षिणपंथी टिप्पणीकार हैं. यूजर्स ने गिल और उनके ससुर की पुरानी तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह खुद हाथ से खाना खाते नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "तो टाको, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज कैसे खाते हैं? क्या आप लेज (चिप्स) को चम्मच से खाते हैं?" दूसरे ने दिनेश डीसूजा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "ये रहे आपके ससुर. अमेरिका के सभ्य व्यक्ति हाथ से खाते हुए."
विवाद बढ़ने पर डैनिएल डीसूजा गिल ने अपने पति का समर्थन किया. उन्होंने लिखा, "मैंने कभी हाथ से चावल नहीं खाया. मैं अमेरिका में पैदा हुई हूं और हमेशा फोर्क से खाती हूं. मैं एक ईसाई और MAGA देशभक्त हूं. मेरे पिताजी भारत में रहते हैं और वे भी चम्मच से ही खाते हैं."
डेमोक्रेट मेयर पद के उम्मीदवरा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में जोहरान ममदानी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "अगर आप तीसरी दुनिया में पले-बढ़े हैं, तो फिलिस्तीनी संघर्ष को लेकर आपकी समझ सहानुभूति और एकजुटता पर आधारित होती है." इस वीडियो में वे हाथ से खाना खाते नजर आते हैं, जिसे कट्टर दक्षिणपंथी नेताओं ने असभ्यता से जोड़ दिया है.
ट्रंप समर्थक और दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट लौरा लूमर ने भी जोहरान ममदानी आपत्तिजनक और विवादित टिप्पणी की है. लौरा लूमर ने ममदानी पर निशाना साधते हुए कहा कि "वह एक इस्लामिक और कम्युनिस्ट हैं, जो अमेरिका के लिए खतरा हैं. वह अफ्रीका से हैं और उनके खाने का तरीका भी यही दिखाता है. मेरे कुत्ते उनसे ज्यादा साफ रहते हैं."
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam