trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02835192
Home >>Muslim News

Okhla के बटला हाउस में नए नोटिस चस्पा, अब झुग्गियों पर चलेगा बुलडोजर

Okhla Demolition Notice: ओखला के नए इलाके में डीडीए ने नोटिस चस्पा कर दिए हैं. झुग्गियों को 17 जुलाई तक छोड़ने की बात की गई है, इसके बाद 18-19 जुलाई में बुलडोजर एक्शन होना है.

Advertisement
Okhla के बटला हाउस में नए नोटिस चस्पा, अब झुग्गियों पर चलेगा बुलडोजर
Sami Siddiqui |Updated: Jul 11, 2025, 10:20 AM IST
Share

Okhla Demolition Notice: ओखला के मुरादी रोड पर तोड़फोड़ अभियान का डर कम नहीं हुआ था कि डीडीए ने ओखला के बटला हाउस इलाके में हजारों झुग्गियों को तोड़ने के नोटिस चिपका दिए हैं, जिससे इलाके में एक बार फिर दहशत फैल गई है.

डीडीए ने चस्पा किए नोटिस

डीडीए ने ये नोटिस दिल्ली-मुंबई हाईवे के पास मौजूद झुग्गियों पर चिपकाए हैं. नोटिस में 17 जोलाई तक की सभी झुग्गियों को खाली करने का निर्देश दिया गया है, जबकि झुग्गियों को तोड़ने का काम 18 और 19 जुलाई को किया जाएगा। वहीं, झुग्गियों में रहने वाले लोग इन नोटिसों से की फिक्रमंद हैं.

20 साल से रह रहे हैं यहां

उनका कहना है कि वे 20 साल से ज़्यादा समय से यहां रह रहे हैं लेकिन अब से पहले भी ऐसा कोई नोटिस नहीं आया, अगर मिला भी है तो झुग्गियां टूटने पर हम कहां जाएंगे. हमारा काम सिर्फ़ घरों से कूड़ा इकट्ठा करना है. इन झुग्गियों में रहने वाले अब्दुल के मुताबिक़, अगर झुग्गियां टूट गईं तो हम सड़क पर आ जाएंगे.

रोडृ बनने की वजह से कार्रवाई

अभी तक जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. गौरतलब है कि सराय काले खां से दिल्ली-मुंबई हाईवे बन रहा है. इस हाईवे के नीचे एक सर्विस रोड बनाने का भी प्लान है. यह ज़मीन यमुना इलाके की है. इसलिए राजधानी के अलग-अलग इलाकों की तरह यहां भी तोड़फोड़ तय है. झुग्गीवासी क़ानूनी विशेषज्ञों से भी सलाह ले रहे हैं।

वहीं बटला हाउस मुरादी रोड पर डिमोलीशन के मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अगली तारीख 6 नवंबर तय की गई है. तब तक कोर्ट का स्टेट बरकरार रहेगा. बता दें, मुरादी रोड पर dda ने नोटिस चस्पा किया था, इसके खिलाफ लोगों ने कोर्ट का रुख किया था और स्टे ले लिया था.

Read More
{}{}