trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02770756
Home >>Muslim News

राजस्थान के मदरसों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर'; कर्नल सोफिया से मुस्लिम बच्चियां लेंगी प्रेरण

Operation Sindoor in Rajasthan Madarsa Syllabus: हालिया दिनों उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी मदरसों के सिलेबस 'ऑपरेशन सिंदूर' पढ़ाए जाने का ऐलान किया है. धामी सरकार के नक्शेकदम पर चलते हुए अब राजस्थान में भी सेना की शैर्य गाथा को शामिल करने की योजना बनाई जा रही है. इसको लेकर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान किया है. 

Advertisement
राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार-फाइल फोटो
राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार-फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 24, 2025, 01:49 AM IST
Share

Rajasthan Madarsa News: उत्तराखंड सरकार ने हालिया दिनों राज्य के मदरसों में 'ऑपरेशन सिंदूर' को सिलेबस में शामिल करने का ऐलान किया है. इसके बाद बिहार के मदरसों में भी 'ऑपरेशन सिंदूर' को लिसेबस में शामिल करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इन दो राज्यों के बाद अब राजस्थान के मदरसों में 'ऑपरेशन सिंदूर' की शौर्य गाथा को पढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. 

राजस्थान मदरसा बोर्ड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने शुक्रवार (23 मई) को जोधपुर पहुंचे. जोधपुर में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करेत हुए एमडी चोपदार ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी को राजस्थान के मदरसों में भी पढ़ाया जाए. एमडी चोपदार ने इसमें खास तौर पर कर्नल सोफिया कुरैशी की भूमिका पर फोकस करने पर जोर दिया है. 

मदरसों में देंगे ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

मदरसा बोर्ड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने कहा कि राजस्थान में लगभग 37 मदरसे हैं, जिसमें 2 लाख से अधिक छात्रा- छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. मदरसों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सिलेबस पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सभी एक मीटिंग कर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी देंगे.

एमडी चोपदार ने कहा कि मदरसा सिलेबस में 'ऑपरेश सिंदूर' में खासकर कर्नल सोफिया कुरैशी की भूमिका पर फोकस किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाली हजारों बच्चियां कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में पढ़कर प्रेरित होंगी और देश का नाम करेंगी, इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा.

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

बता दें, 'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण सैन्य अभियान था, जो 6 और 7 मई से शुरू होकर 10 मईए 2025 तक अंजाम दिया गया. यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया. इस हमले में आतंकियों ने 26 बेकसूर लोगों की मौत के घाट उतार दिया था. जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. 

इस ऑपरेशन के दौरान भारत के जांबाज जवानों ने 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिसमें सैकड़ों कुख्यात आतंकवादी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान भारत के आम नागरिकों पर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारती सेना पूरी कामयाबी के साथ नाकाम बना दिया. भारतीय सेना ने ड्रोन, सटीक हथियारों और विशेष बलों का इस्तेमाल किया. 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्नल सोफिया की भूमिका काफी अहम रही. भारतीय सेना की सीनियर की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने सिग्नल कोर तैनात हैं. 'ऑपरेशन सिंदूर' (2025) की ब्रीफिंग में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. उनके दादा और पिता भी सेना में थे.

ये भी पढ़ें: बहराइच मदरसे में 92 हजार वेतन लेने वाले टीचर की लापरवाही; छात्रों को नहीं आते दिनों के नाम

 

Read More
{}{}