trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02860696
Home >>Muslim News

Owaisi का IND-PAK Match वाला बयान वायरल, देशभक्त कर रहे जमकर तारीफ: VIDEO

Owaisi on IND-PAK Match: भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम पर हो रही बहस के दूसरे दिन कहा कि सरकार कहती है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है तो फिर एशिया कप में भारत पाकिस्तान एक साथ कैसे खेल सकती है. 

Advertisement
Owaisi का IND-PAK Match वाला बयान वायरल, देशभक्त कर रहे जमकर तारीफ: VIDEO
Sami Siddiqui |Updated: Jul 30, 2025, 09:47 AM IST
Share

Owaisi on IND-PAK Match: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर ऐसा बयान दिया है कि पूरे मुल्क के लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. ओवैसी ने ये बयान लोकसभा में  मंगलवार को लोकसभा में 'पहलगाम हमला' और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हो रही बहस के अगले दिन दिया.

क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

ओवैसी ने कहा कि जब सरकार कहती है कि "पानी और खून साथ नहीं बह सकते" और पाकिस्तान के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए गए हैं, तो फिर एशिया कप में 14 सितंबर को भारत पाकिस्तान से कैसे क्रिकेट खेलेगा? उनके इस बयान से काफी लोग सहमत हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक शख्स उनकी बात से सहमत होते हुए, दूध चढ़ा रहा है. बता दें, इस बहस के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, "पहलगाम में भारतीय नागरिक मारे गए, पाकिस्तान से व्यापार बंद है, वहां के जहाज भारत नहीं आ सकते, जलमार्ग भी रोके गए हैं, तो फिर क्रिकेट मैच कैसे खेला जाएगा? क्या इस पर सरकार की अंतरात्मा मौन है?"

अंतरात्मा नहीं देती है इस मैच को देखने की इजाज़त

ओवैसी ने आगे कहा कि उनकी अपनी अंतरात्मा उन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच देखने की इजाज़त नहीं देती. उन्होंने कहा, "जब आप कह रहे हैं कि पाकिस्तान को 80 फीसदी पानी नहीं देंगे, तो फिर उसी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं?"

सरकार पर उठ रहे हैं कई सवाल

ओवैसी के इस बयान के बाद संसद में इस मुद्दे पर बहस तेज हो गई है. यह सवाल उठने लगे हैं कि आतंकवाद और कूटनीति के मुद्दों पर सख्त रुख अपनाने वाली सरकार खेल के मामले में दोहरी नीति क्यों अपना रही है.

बता दें, पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था और झेलम का पानी रोक दिया था. इसके बाद दोनों मुल्क के बीच हवाई हमसे भी हुए थे. भारत ने पाकिस्तान से बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था.

Read More
{}{}