trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02717438
Home >>Muslim News

Modi के मुसलमानों पर पंचर वाले कमेंट पर ओवैसी ज़ोरदार हमला, चाय को लेकर किया तंज़

Owaisi React on Modi: असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी मोदी की उस बात पर तीखा हमला बोला है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वक्फ प्रोपर्टी का सही इस्तेमाल हुआ होता जो आज मुसलमान पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुज़र कर रहा होता

Advertisement
Modi के मुसलमानों पर पंचर वाले कमेंट पर ओवैसी ज़ोरदार हमला, चाय को लेकर किया तंज़
Sami Siddiqui |Updated: Apr 15, 2025, 07:55 AM IST
Share

Owaisi React on Modi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस कमेंट पर तीखा हमला बोला है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वक्फ की प्रॉपर्टी का सही इस्तेमाल हुआ होता, तो आज मुसलमान पंक्चर नहीं बना रहा होता. ओवौसी ने मोदी पर हमला बोले हुए कहा है कि अगर संघ परिवार की सोच और प्रॉपर्टी देशहित में इस्तेमाल होती, तो मोदी को चाय नहीं बेचनी पड़ती.

ओवैसी ने पीएम मोदी पर क्या-क्या कहा?

ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया,"मोदी ने कहा कि अगर वक़्फ़ की संपत्तियों का ठीक से इस्तेमाल होता तो मुसलमान नौजवानों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता. अगर संघ परिवार की सोच और संपत्ति देशहित में इस्तेमाल होती, तो मोदी को चाय नहीं बेचनी पड़ती."

उन्होंने आगे कहा,"पिछले 11 साल में मोदी ने ग़रीब भारतीयों — हिंदू या मुसलमान — के लिए क्या किया? 33% भारतीय बिना नौकरी और पढ़ाई के जी रहे हैं. वक़्फ़ की संपत्तियों के साथ जो हुआ है, उसकी एक बड़ी वजह यह है कि वक़्फ़ का क़ानून और प्रशासन हमेशा से कमज़ोर रखा गया था. मोदी का वक़्फ़ संशोधन इसे और भी कमज़ोर कर देगा."

पीएम मोदी ने क्या क्या कहा था?

पीएम मोदी ने हिसार में रैली के दौरान कहा था कि अभी तक वक्फ की प्रॉपर्टी का फायदा भू माफियाओं को होता आया है. वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है. अगर इस प्रॉपर्टी का फायदा ज़रूरतमंदों को दिया जाता तो मुसलमान को पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुज़ारनी पड़ती.

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सही में मुसलमानों का भला चाहती है तो वह उन्हें 50 फीसद टिकट दें. ताकि, वह जीतकर आएं और अपनी बात संसद में रखें. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अपना पार्टी अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाती है.

Read More
{}{}