Pahalgam Attack News: पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. ये हमला टूरिस्ट पर हुआ था और आरोप लग रहे हैं कि आतंकवादियों ने लोगों का नाम पूछकर उन्हें निशाना बनाया है. सोशल मीडिया पर इस हमले की वीडियो काफी सर्कुलेट हो रहे हैं. लोग आरोप लगा रहे हैं कि आतंकियों ने उन लोगों को निशाना बनाया जो मुसलमान नहीं थे. इस दौरान उन्हें कलमा पढ़ने के लिए भी कहा गया. हालांकि, मरने वालों की फेहरिस्त में एक मुसलमान भी शामिल है.
ये हमला बैसरन घास के मैदान पर हुआ है. जो पहलगाम हिल स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां केवल पैदल या टट्टुओं से ही पहुंचा जा सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि हथियारबंद आतंकवादी बैसरान में घुस आए, जिसे ‘मिनी स्विटजरलैंड’ कहा जाता है, और उन्होंने खाने-पीने की दुकानों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे या पिकनिक मना रहे या नज़ारे देख रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
जिस वक्त ये खबर लिखी जा रही उस वक्त तक मरने वालों में से 16 की शनाख्त हो चुकी है. जो कुछ इस तरह है
- मंजूनाथ- कर्नाटक
- विनय नरवाल- हरियाणा
- शुभम द्विवेदी- उत्तर प्रदेश
- दिलीप जयराम दासाले- महाराष्ट्र
- सुदीप नेवपने- नेपाल
- बिटान अधरेकी
- उधवानी प्रदीप कुमार- यूएई
- अतुल श्रीकांत- महाराष्ट्र
- संजय लखन
- सैयद हुसैन शाह- अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर
- हिमात भाई- सूरत गुजरात
- प्रशांत कुमार बालेश्वर
- मनीष रनजन
- रामचंद्रन
- शैलेंद्र कल्पिया
- शिवम मोग्गा- कर्नाटक
पीएम मोदी इस वक्त विदेश के दौरे पर हैं और उन्हें सऊदी अरब जाना था, जो उन्होंने कैंसिल कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया है,"जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
पीएम ने आगे लिखा,"इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.