trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02730160
Home >>Muslim News

Pahalgam Attack के आतंकियों का घर तबाह; एक के चला बुलडोजर दूसरे का बम से उड़ाया

Pahalgam Attack Update: पहलगाम हमले के आतंकी आसिफ शेख और आदिल के घर को तबाह कर दिया गया है. दोनों ही आतंकी पहलगाम अटैक में शामिल थे. एक के घर को विस्फोट और दूसरे के घर को बुलडोजर से गिराया गया था.

Advertisement
Pahalgam Attack के आतंकियों का घर तबाह; एक के चला बुलडोजर दूसरे का बम से उड़ाया
Sami Siddiqui |Updated: Apr 25, 2025, 12:01 PM IST
Share

Pahalgam Attack Update: दक्षिण कश्मीर के त्राल के मोनाघन इलाके में लश्कर आतंकी आसिफ शेख और आदिल के घर को तबाह कर दिया गया है. आसिफ शेखऔर आदिल उन आतंकियों में से हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वह पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था.

कैसे तबाह हुआ आसिफ शेख और आदिल का घर?

पहलगाम हमले में शामिल एक आतंकी का घर सुरक्षाबलों ने बम से उड़ाया है, दूसरे का घर बुलडोजर से गिराया गया है. सुरक्षा बलों ने एक आतंकी, आसिफ शेख के घर को विस्फोटकों का उपयोग करके पूरी तरह नष्ट कर दिया है. यह कार्रवाई इतनी सटीक थी कि घर मलबे में तब्दील हो गया. वहीं, दूसरे आतंकी, आदिल के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. यह कार्रवाई त्राल और अन्य इलाकों में की गई है. 

विस्फोट से घर हुआ तबाह

इस विस्फोट में घर आंशिक तौर पर तबाह हो गया है. किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है, क्योंकि इलाके को खाली करा लिया गया था और साथ ही पड़ोसी घरों को खाली करा लिया गया था. सोशल मीडिया पर इस घर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह ब्लास्ट होता दिख रहा है और इसके बाद वहां मलबा दिख रहा है. 

अधिकारियों ने क्या कहा?

अधिकारियों ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल और बिजभेरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के आवासीय घरों को तबाह किया है. यह हमला पहलगाम हमले के तीन दिन बाद हुआ है जिसमें कम से कम 28 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे.

यह हमला कुल पांच आतंकियों के जरिए अंजाम दिया गया था, जिनमें से तीन पाकिस्तानी नागरिक थे और दो कश्मीर के रहने वाले थे. कश्मीरी आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी, जबकि पाकिस्तानी आतंकी पहले से ही जम्मू-कश्मीर में सक्रिय थे. जिनमें आसिफ फौजी (कोड नाम: मूसा), सुलेमान शाह (कोड नाम: यूनुस), अबू तल्हा (कोड नाम: आसिफ), आदिल गुरी, अनंतनाग के बिजबेहरा का रहने वाला और एहसान, पुलवामा निवासी.

Read More
{}{}